स्वतंत्रता दिवस: थोड़ी देर में देशवासियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, सुरक्षा के अभेद इंतजाम

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 15, 2018 06:04 AM2018-08-15T06:04:49+5:302018-08-15T06:04:49+5:30

देश आज अपनी आजादी का जश्न मना रहा है। थोड़ी ही देर में 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

pm modi will address nation from red fort high security arrangement | स्वतंत्रता दिवस: थोड़ी देर में देशवासियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, सुरक्षा के अभेद इंतजाम

स्वतंत्रता दिवस: थोड़ी देर में देशवासियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, सुरक्षा के अभेद इंतजाम

नई दिल्ली, 15 अगस्त: देश आज अपनी आजादी का जश्न मना रहा है। थोड़ी ही देर में 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। साल 2014 में भाजपा नीत राजग के सत्ता में आने के बाद से यह उनका पांचवां संबोधन होगा। ऐसे में पूरे देश की निगाहे उनके इस कार्यकाल के अंतिम भाषण पर होंगी। 

इसके साथ ही देखना होगा कि वह इस बार लाल किए  ये देशवासियों को क्या नई सौगात देते हैं। वहीं,  स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में सुरक्षा के अभेद इंतजाम किए गए । वहीं, पुलिस ने लाल किले के आसपास के इलाकों में स्वतंत्रता समारोह की समाप्ति तक पतंग उड़ाने पर भी रोक लगाई है।

दिल्ली की सीमाओं को सील किया गया है मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग को खाली करा लिया गया है। लगभग 70 हजार पुलिसकर्मी तैनात हैं। पिछले साल, प्रधानमंत्री जब स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित कर रहे थे तो एक काली पतंग मंच के सामने आकर गिरी थी।

वहीं,स्वतंत्रता दिवस समारोहों की दूरदर्शन की कवरेज की शुरुआत एक देशभक्ति गाने से होगी जिसे गायक शंकर महादेवन ने गाया है और पहली बार लाल किले की प्राचीर से एंकर (प्रस्तोता) समारोह की प्रस्तुति करेंगे।

प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शशि शेखर वेमपति ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हम सामान्य तौर पर जो कुछ करते हैं, वह टीवी और यूट्यूब पर सीधा प्रसारित होगा....हम गूगल सर्च के होमपेज पर भी लाइवस्ट्रीम उपलब्ध कराएंगे।’’ 

वेमपति ने कहा, ‘‘जब लोग स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी कोई चीज तलाशेंगे तो लाइवस्ट्रीम शीर्ष पर उनके पेज पर नजर आएगा। इससे लाइवस्ट्रीम को देखने वालों की संख्या और उस तक पहुंच में भारी इजाफा होगा।’’ 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ-ग्रहण समारोह के सीधे प्रसारण के लिए भी इस सुविधा का इस्तेमाल किया गया था।

वेमपति ने कहा, ‘‘लाइवस्ट्रीमिंग पिछले कुछ समय से चल रहा है। पिछले साल 10 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा था, गणतंत्र दिवस में 30-40 लाख लोगों ने इसे देखा था। यह सामान्य रुझान है। इससे यह और ऊंचे स्तर तक जाएगा।’’ 

Web Title: pm modi will address nation from red fort high security arrangement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे