पीएम मोदी का ये संदेश बना 2019 का 'गोल्डन ट्वीट', इतने लाख बार किया गया रीट्वीट और लाइक

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 10, 2019 02:16 PM2019-12-10T14:16:43+5:302019-12-10T14:16:43+5:30

PM Modi Golden Tweet: 23 मई को लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद बीजेपी की जीत के जश्न को लेकर किया गया पीएम मोदी का ट्वीट बना 2019 का सबसे चर्चित ट्वीट

PM Modi Tweet on BJP landslide Victory in Lok Sabha polls Becomes Golden Tweet of 2019 | पीएम मोदी का ये संदेश बना 2019 का 'गोल्डन ट्वीट', इतने लाख बार किया गया रीट्वीट और लाइक

पीएम मोदी का 23 मई को किया गया ट्वीट बना भारत का 2019 का गोल्डन ट्वीट

Highlightsपीएम मोदी का 23 मई को किया गया ट्वीट बना 2019 का गोल्डन ट्वीटपीएम मोदी ने ये ट्वीट लोकसभा चुनावों में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद किया था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अप्रैल-मई में हुए आम चुनावों में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के जश्न में किए गए 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' ट्वीट 2019 में भारत का सबसे ज्यादा लाइक और रीट्वीट किया जाने वाला ट्वीट रहा, ट्विटर इंडिया ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की। 

प्रधानमंत्री मोदी के जिस ट्वीट को 'गोल्डन ट्वीट ऑफ 2019' घोषित किया गया है, उसे इस खबर को लिखे जाने तक 4 लाख 20 हजार से ज्यादा लाइक मिले और 1.17 लाख बार रीट्वीट किया गया था।

लोकसभा चुनावों में जीत के बाद पीएम ने किया था ये ट्वीट 

अपनी इस पोस्ट में पीएम ने कहा था कि भारत 'फिर से जीत गया' और 'हम साथ मिलकर एक मजबूत और समावेशी राष्ट्र का निर्माण करेंगे।' ये ट्वीट 23 मई को 2.42 मिनट पर लोकसभा चुनाव परिणामों में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की प्रचंड जीत के बाद किया गया था।'

लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने 303 सीटें जीतते हुए अपने दम पर बहुमत हासिल किया। ये तीन दशकों में सिर्फ दूसरी बार था जब किसी एक पार्टी ने अकेले बहुमत हासिल किया था। इन चुनावों में एनडीए को कुल मिलाकर 353 सीटें हासिल हुई थीं। कांग्रेस को इन चुनावों में कड़ी पराजय का सामना करना पड़ा था और कई राज्यों से उसका सफाया हो गया था।

पीएम ने अपने इस ट्वीट में लिखा था, 'सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत, हम साथ मिलकर एक मजबूत और समावेशी राष्ट्र का निर्माण करेंगे। विजयी भारत।'

 

Read in English

Web Title: PM Modi Tweet on BJP landslide Victory in Lok Sabha polls Becomes Golden Tweet of 2019