पीएम मोदी ने विपक्ष के रवैये को नकारात्मक बताया, कहा- 'खुद तो कुछ करेंगे नहीं, ना ही करने देंगे'

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 6, 2023 02:44 PM2023-08-06T14:44:37+5:302023-08-06T14:47:21+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये देशभर के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने बताया कि भारत के करीब 1300 प्रमुख रेलवे स्टेशन अब अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किए जाएंगे और उनका पुनर्विकास आधुनिकता के साथ होगा।

PM Modi told the attitude of the opposition as negative at Redevelopment of 508 Railway Station programe | पीएम मोदी ने विपक्ष के रवैये को नकारात्मक बताया, कहा- 'खुद तो कुछ करेंगे नहीं, ना ही करने देंगे'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsविपक्ष का रवैया नकारात्मक राजनीति का रहा है - पीएम मोदीहमारा उद्देश्य सकारात्मक राजनीति का है - पीएम मोदीविपक्ष के एक धड़े ने संसद की नई इमारत का भी विरोध किया - पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये देशभर के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी।  इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार का प्रयास अब ट्रेन से लेकर स्टेशन तक एक बेहतर अनुभव देने का है। पीएम ने कहा कि आज देश के हजारों स्टेशनों पर मुफ्त Wi-Fi की सुविधा उपलब्ध है। हमनें देखा है कि इस मुफ्त इंटरनेट का कितने ही युवाओं ने लाभ उठाया है, पढ़ाई करके वो अब अपने जीवन में सिद्धियां प्राप्त कर चुके हैं।

पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्ष पर निशाना भी साधा और कहा,  "विपक्ष का रवैया नकारात्मक राजनीति का रहा है।  हमारा उद्देश्य सकारात्मक राजनीति का है। विपक्ष के एक धड़े ने संसद की नई इमारत का भी विरोध किया, कर्तव्य पथ के निर्माण का भी विरोध किया। इतना ही नहीं 70 साल तक नेशनल वॉर मेमोरियल नहीं बन पाया, लेकिन जब हमने इसे बनाया तो इसकी भी सरेआम आलोचना की गई। हम पूरे देश में विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं। सबका साथ सबका विकास के लिए जी जान से जुटे हैं। रेलवे ने डेढ़ लाख से ज्यादा युवाओं को पक्की नौकरी दी है।"


 
इस अवसर पर पीएम मोदी ने बताया कि भारत के करीब 1300 प्रमुख रेलवे स्टेशन अब अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किए जाएंगे और उनका पुनर्विकास आधुनिकता के साथ होगा। पीएम ने कहा, "रेलवे में जितना काम हुआ है वह हर किसी को प्रसन्न और हैरान करती है। दुनिया में दक्षिण अफ्रीफा, यूक्रेन, पोलैंड, यूके और स्वीडन जैसे देशों में जितना रेल नेटवर्क है उससे अधिक रेल ट्रैक हमारे देश में इन 9 वर्षों में बिछाए गए हैं। साउथ कोरिया, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में कुल जितना रेल ट्रैक है उससे अधिक रेल ट्रैक भारत में अकेले पिछले साल बनाए हैं।"

बता दें कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया है  कि प्रधानमंत्री ने जिन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी, उनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 55-55, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्य प्रदेश के 34, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात एवं तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु के 18-18, हरियाणा के 15 व कर्नाटक के 13 स्टेशन शामिल हैं।

Web Title: PM Modi told the attitude of the opposition as negative at Redevelopment of 508 Railway Station programe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे