प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को 'डिजिटल इंडिया' के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे

By भाषा | Updated: June 29, 2021 21:09 IST2021-06-29T21:09:59+5:302021-06-29T21:09:59+5:30

PM Modi to interact with beneficiaries of 'Digital India' on Thursday | प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को 'डिजिटल इंडिया' के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को 'डिजिटल इंडिया' के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे

नयी दिल्ली, 29 जून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'डिजिटल इंडिया' की शुरुआत के छह साल पूरे होने के अवसर पर बृहस्पतिवार को इसके लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पीएमओ ने कहा कि 'डिजिटल इंडिया' नए भारत की सफलताओं की कहानियों में से एक है, जिसने सेवाओं को सक्षम बनाने, सरकार को नागरिकों के करीब लाने, जन भागीदारी को बढ़ावा देने और लोगों को सशक्त बनाने में भूमिका अदा की है।

उन्होंने कहा कि मोदी इसके लाभार्थियों के साथ सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत करेंगे।

कार्यक्रम का आयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM Modi to interact with beneficiaries of 'Digital India' on Thursday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे