तीन ज्योतिर्लिंगों से गुजरेगी 'काशी महाकाल एक्सप्रेस', इन सुविधाओं से होगी लैस, जानें किराया, टिकट बुकिंग, समय, पैकेज
By धीरज पाल | Published: February 14, 2020 02:12 PM2020-02-14T14:12:45+5:302020-02-14T14:20:58+5:30
Kashi Mahakal Express: काशी महाकाल एक्सप्रेस का लोकार्पण 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से करेंगे। इस ट्रेन की घोषणा केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की है।
तीन ज्योतिर्लिंगों से होकर गुजरने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस जल्द ही पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी। महाकाल एक्सप्रेस देश की तीसरी तेजस ट्रेन होगी। इसकी घोषणा केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की है। 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण करेंगे।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बताया कि रेलवे द्वारा भगवान शिव के तीन ज्योतिर्लिंगों ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर और काशी विश्वनाथ को कनेक्ट करने वाली "काशी महाकाल एक्सप्रेस" शुरू की जा रही है। यह ट्रेन कई सुविधाओं से लैस होगी। आम यात्रियों के लिये यह ट्रेन 20 फरवरी से शुरू होगी। ऐसे में आइए जानते हैं ट्रेन का किराया, टिकट बुकिंग, समय, पैकेज से संबंधित सभी जानकारियां।
काशी महाकाल एक्सप्रेस का रूट व टाइमिंग
काशी महाकाल एक्सप्रेस सप्ताह में दिन चलेगी। जो इंदौर से वाराणसी तक चलेगी। यह ट्रेन तीर्थयात्रियों की सविधा के लिए बनाया गया है। महाकाल एक्सप्रेस वाराणसी में काशी विश्वनाथ, उज्जैन में महाकालेश्वर और इंदौर के पास ओमकारेश्वर तक पहुंचने में मदद करेगी। इस AC ट्रेन में यात्रियों के लिए कई आधुनिक सुविधायें उपलब्ध होंगी।
अगर रूट की बात करें तो महाकाल एक्सप्रेस (82401/02) ट्रेन हफ्ते में दो दिन (मंगलवार और गुरुवार) चलेगी। जो वाराणसी इंदौर वाया लखनऊ होते हुए जाएगी। यह लखनऊ, कानपुर, बीना, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन होते हुए इंदौर तक पहुंचेगी।
वहीं, वाराणसी इंदौर वाया इलाहाबाद-कानपुर (82403/ 04) ट्रेन हफ्ते में एक दिन चलेगी। वाराणसी से यह रविवार को चलेगी और इलाहाबाद, कानपुर, बीना, संत हिरदारामनगर, उज्जैन होते हुए इंदौर तक जाएगी।
ट्रेन तीर्थयात्रियों को काशी, ओमकारेश्वर, महाकालेश्वर, भोपाल, सांची, उज्जैन, भिम्बेटका, अयोध्या व प्रयाग के धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी।
रेलवे द्वारा भगवान शिव के तीन ज्योतिर्लिंगों ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर और काशी विश्वनाथ को कनेक्ट करने वाली "काशी महाकाल एक्सप्रेस" शुरू की जा रही है।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 12, 2020
सप्ताह में तीन दिन इंदौर से वाराणसी के बीच चलने वाली इस AC ट्रेन में यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधायें उपलब्ध होंगी। pic.twitter.com/Mvq3D18nnb
महाकाल एक्सप्रेस की सुविधाएं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ट्रेन आईआरसीटीसी की पहली ओवरनाइट ट्रेन है। इस ट्रेन में शुद्ध शाकाहारी खाना, बेडरोल, हाउलसकीपिंग सर्विस मिलेगी। इसके अलावा इसमें यात्रा के दौरान यात्रियों का कांम्पलिमेंट्री ट्रेवल इंश्योरेंस भी होगा।
टिकट बुकिंग व किराया
महाकाल एक्सप्रेस के लिए टिकट ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। अगर आप तत्काल रिजर्वेशन कराना चाहेत हैं तो इसके लिए स्टेशन के IRCTC विंडो पर जाना होगा। गाड़ी छूटने से एक घंटे पहले विंडो खुलेगी जो ट्रेन के छूटने से 5 मिनट पहले तक खुली रहेगी। बताया जा रहा है कि महाकाल एक्सप्रेस का किराया हमसफर एक्सप्रेस से 7 से 10 फीसदी तक ज्यादा किराया हो सकता है।