पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी जताया आभार

By रुस्तम राणा | Published: January 26, 2023 04:31 PM2023-01-26T16:31:08+5:302023-01-26T16:47:08+5:30

पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "मैं राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी को इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह में अपनी गरिमामयी उपस्थिति के साथ शोभा बढ़ाने के लिए का आभारी हूं।"

PM Modi thanks to President Abdel Fattah el-Sisi for gracing this year’s Republic Day celebrations with his august presence | पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी जताया आभार

पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी जताया आभार

Highlightsभारत के 74वें गणतंत्र दिवस पर मिस्र को राष्ट्रपति अल सिसी मुख्य अतिथि बनेउन्होंने आज भारत के शीर्ष नेताओं के साथ कर्तव्यपथ पर रंगारंग गणतंत्र दिवस परेड देखीपहलीबार मिस्र के किसी राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य अतिथि बनाया गया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए अरब गणराज्य मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी को धन्यवाद दिया। भारत के 74वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति सिसी मुख्य अतिथि थे।

पीएम मोदी ने 26 जनवरी के अवसर पर ट्विटर पर लिखा, "मैं राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी को इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह में अपनी गरिमामयी उपस्थिति के साथ शोभा बढ़ाने के लिए का आभारी हूं।"

भारत आज 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर मुख्‍य समारोह नयी दिल्‍ली में कर्तव्‍य पथ पर आयोजित किया गया। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गणतंत्र दिवस आयोजनों में देश का नेतृत्‍व किया। इस वर्ष की परेड में मुख्‍य अतिथि मिस्र के राष्‍ट्रपति अब्‍दुल फतह अल सीसी थे। 

उन्होंने आज राष्ट्रपति मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी और अनेक नेताओं के साथ कर्तव्यपथ पर रंगारंग गणतंत्र दिवस परेड देखी। इसके साथ ही वह दुनिया के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हो गए जिन्होंने भारत का गणतंत्र दिवस समारोह देखा है। यह पहला अवसर है जब मिस्र के किसी राष्ट्रपति को भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनाया गया है। 

अल सीसी मंगलवार को भारत यात्रा पर आए और बुधवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्यापक चर्चा की। भारत के गणतंत्र दिवस समारोह पर हर वर्ष विश्व के किसी देश के नेता को आमंत्रित किया जाता है। कोविड-19 महामारी के कारण वर्ष 2021 और 2022 में गणतंत्र दिवस समारोह पर कोई मुख्य अतिथि नहीं थे।

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: PM Modi thanks to President Abdel Fattah el-Sisi for gracing this year’s Republic Day celebrations with his august presence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे