हमारा पीएम का कार्यक्रम बाधित करने का इरादा नहीं था, प्रधानमंत्री मोदी की सूरक्षा चूक को लेकर किसान संगठन ने जारी किया बयान

By अनिल शर्मा | Published: January 7, 2022 07:24 AM2022-01-07T07:24:44+5:302022-01-07T07:38:06+5:30

पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बाधा डालने के इरादे से किसान संगठनों का विरोध करने का कोई कार्यक्रम नहीं था।

pm modi security breach sanyukt kisaan morcha issued a statement it was not our intention to disrupt the prime minister program | हमारा पीएम का कार्यक्रम बाधित करने का इरादा नहीं था, प्रधानमंत्री मोदी की सूरक्षा चूक को लेकर किसान संगठन ने जारी किया बयान

हमारा पीएम का कार्यक्रम बाधित करने का इरादा नहीं था, प्रधानमंत्री मोदी की सूरक्षा चूक को लेकर किसान संगठन ने जारी किया बयान

Highlightsसंयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने पीएम मोदी की सूरक्षा में हुई चूक को लेकर बयान जारी किया हैएसकेएम ने कहा, कार्यक्रम में बाधा डालने के इरादे से किसान संगठनों का विरोध करने का कोई कार्यक्रम नहीं था

चंडीगढः संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने गुरुवार को कहा कि पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बाधा डालने के इरादे से किसान संगठनों का विरोध करने का कोई कार्यक्रम नहीं था।

एक “बड़ी सुरक्षा चूक” में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला बुधवार को फिरोजपुर में प्रदर्शनकारियों द्वारा नाकेबंदी के कारण एक फ्लाईओवर पर फंस गया था, जिसके बाद वह एक रैली सहित किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना पंजाब से लौट गए।

विभिन्न किसान संगठनों का साझा मंच संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि उससे जुड़े दस किसान संगठनों ने लखीमपुर कांड को लेकर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की गिरफ्तारी और प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर अन्य बकाया मांगों को लेकर सांकेतिक विरोध की घोषणा की थी। एसकेएम ने एक बयान में कहा, “प्रधानमंत्री के दौरे को रोकने या उनके दौरे में बाधा डालने का कोई कार्यक्रम नहीं था।”

वहीं, बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने भी पीएम को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब पीएम पंजाब आ रहे थे तो उन्होंने सुरक्षा को लेकर क्या इंतजाम किए थे? उसके बचने की खबर से साफ हो जाता है कि यह एक स्टंट था। यह जनता की सहानुभूति हासिल करने का सस्ता तरीका खोजने की कोशिश थी।

Web Title: pm modi security breach sanyukt kisaan morcha issued a statement it was not our intention to disrupt the prime minister program

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे