खान मार्केट गैंग और लुटियंस ने मेरी छवि नहीं बनाई, 'मिस्टर क्लीन' कह कर पूर्व पीएम की इमेज बनाई थी: पीएम मोदी

By पल्लवी कुमारी | Published: May 12, 2019 03:40 PM2019-05-12T15:40:53+5:302019-05-12T15:40:53+5:30

'खान मार्केट गैंग' वाले पीएम मोदी के बयान पर जब प्रियंका गांधी वाड्रा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अगर पीएम मोदी ने सच में 50 साल तपस्या की होती तो वो ऐसी बातें ही नहीं करते। प्रधानमंत्री के पास किसी बात का जवाब नहीं है। उन्होंने जनता से जो वादे किए वो पूरे नहीं किए चाहे वह 15 लाख वाला वादा हो या 2 करोड़ रोजगार का।' 

PM Modi says Khan Market Lutyens not create my image, they created ex PM image Mr Clean | खान मार्केट गैंग और लुटियंस ने मेरी छवि नहीं बनाई, 'मिस्टर क्लीन' कह कर पूर्व पीएम की इमेज बनाई थी: पीएम मोदी

नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlights45 साल की तपस्या ने मोदी की छवि बनाई है: पीएम मोदीकांग्रेस की पुरानी आदतें फिर से वापस लौट आई हैं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर निशान साधते हुए कहा है कि लुटियंस क्लब, मीडिया, खान मार्केट गैंग हर कोई उन्हें इस लोकसभा चुनाव 2019 में हराने को तैयार है। लेकिन वो ये नहीं समझते कि मोदी की छवि खान मार्केट गैंग ने नहीं बनाई है। इसको बनाने में 45 साल की तपस्या लगी है। आप इसे किसी कीमत पर बिगाड़ नहीं सकते हैं।

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने यह बात कही है। इंडियन एक्सप्रेस ने पीएम मोदी से इंटरव्यू 11 मई को लिया था। इंटरव्यू इंडियन एक्सप्रेस के रवीश तिवारी और राज कमल झा ने लिया था। 

पीएम मोदी ने जब पूछा गया, ''11 दिसंबर 2018 का दिन मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हार की वजह से आपके और आपकी पार्टी के लिए असफल दिनों में से एक था। अब 11 मई 2019 है, इतने दिनों में आपने 200 रैलिया और जनसभाएं कीं, आपने क्या सीखा? 

 पीएम मोदी ने जवाब दिया-  ''मतदान सर्वेक्षक, मीडिया, लुटियंस क्लब खान मार्केट गैंग हर कोई हमें हराने के लिए तैयार था। अनुमान लगाए जा रहे थे कि तीनों राज्यों( मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान) में मिलाकर हमें सिर्फ 40 सीटें मिल पाएंगी। हम 15 सालों से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सत्ता में थे। वहां थोड़ी सत्ता विरोधी लहर (एंटी इनकमबेंसी) स्वाभाविक थी। वह (कांग्रेस) न तो राजस्थान में और न ही मध्य प्रदेश में बहुमत की सरकार बना पाए। हमें मध्य प्रदेश में हमें उनसे ज्यादा वोट मिले। ऐसे में जो नतीजे सामने आए वो बीजेपी कार्यकर्ता के लिए आत्नविश्वास बढ़ाने वाले थे। तीनों राज्य की जनता ने सोचा कि शायद कांग्रेस ठीक तरीके से काम करेगी। लेकिन कांग्रेस की पुरानी आदतें फिर से वापस लौट आई हैं। कांग्रेस की सरकार में नोटों के बंडल फिर से बाहर आने लगे हैं। देश में ये खबर वायरल हो गई।'' 

पीएम मोदी ने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा- मोदी की छवि, दिल्ली के खान मार्केट गैंग, लुटियंस दिल्ली ने नहीं बनाई है। 45 साल की मोदी की तपस्या ने छवि बनाई है। अच्छा है या बुरा है, आप इसे खत्म नहीं कर सकते हैं। लेकिन लुटियंस और खान मार्केट गैंग ने पूर्व प्रधानमंत्री की छवि मिस्‍टर क्‍लीन, मिस्टर क्लीन कह कर बनाई है,  वह किस तरह से खत्म हो गई?'

'खान मार्केट गैंग' वाले पीएम मोदी के बयान पर जब प्रियंका गांधी वाड्रा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अगर पीएम मोदी ने सच में 50 साल तपस्या की होती तो वो ऐसी बातें ही नहीं करते। प्रधानमंत्री के पास किसी बात का जवाब नहीं है। उन्होंने जनता से जो वादे किए वो पूरे नहीं किए चाहे वह 15 लाख वाला वादा हो या 2 करोड़ रोजगार का।' 

Web Title: PM Modi says Khan Market Lutyens not create my image, they created ex PM image Mr Clean