राजकोट में बोले पीएम मोदी- पिछले आठ सालों में देश की सेवा करने में नहीं छोड़ी कोई कसर

By भाषा | Published: May 28, 2022 01:37 PM2022-05-28T13:37:07+5:302022-05-28T13:38:11+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने पिछले आठ वर्षों में राष्ट्र की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मैंने न तो इसकी अनुमति दी है और न ही व्यक्तिगत रूप से ऐसा कोई काम किया है जिससे आपको या भारत के किसी भी व्यक्ति का सिर शर्म से झुक जाए।

PM Modi says in last eight years no stone has been left unturned in serving the nation | राजकोट में बोले पीएम मोदी- पिछले आठ सालों में देश की सेवा करने में नहीं छोड़ी कोई कसर

राजकोट में बोले पीएम मोदी- पिछले आठ सालों में देश की सेवा करने में नहीं छोड़ी कोई कसर

Highlightsप्रधानमंत्री ने कहा कि इस अवधि में सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए काम किया है। उउन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान सरकार ने गरीबों के लिए अन्न का भंडार खोल दिया और प्रत्येक नागरिक का टीकाकरण भी किया।

राजकोट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने पिछले आठ सालों में देश की सेवा करते हुए कोई कसर नहीं छोड़ी और ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे लोगों का सिर शर्म से झुक जाए। मोदी गुजरात के राजकोट जिले के एटकोट में 200 बिस्तरों वाले मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पिछले आठ वर्षों में राष्ट्र की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मैंने न तो इसकी अनुमति दी है और न ही व्यक्तिगत रूप से ऐसा कोई काम किया है जिससे आपको या भारत के किसी भी व्यक्ति का सिर शर्म से झुक जाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले आठ वर्षों में हमने उस भारत के निर्माण के लिए ईमानदार प्रयास किए हैं, जिसका सपना महात्मा गांधी और सरदार पटेल ने देखा था।’’ 

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस अवधि में सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए काम किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने गरीबों की मदद के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देश के गरीबों की सेवा की और उनके जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश की।’’ उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान सरकार ने गरीबों के लिए अन्न का भंडार खोल दिया और प्रत्येक नागरिक का टीकाकरण भी किया।

Web Title: PM Modi says in last eight years no stone has been left unturned in serving the nation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे