पीएम मोदी ने कहा- 'पंचायत चुनावों में टीएमसी ने खूनी खेल खेला है', ममता ने किया पलटवार, बृजभूषण और मणिपुर का मुद्दा उठाया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 12, 2023 05:10 PM2023-08-12T17:10:01+5:302023-08-12T17:11:11+5:30

बंगाल में क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पिछले महीने टीएमसी शासित बंगाल में ग्रामीण चुनावों में हुई हिंसा और तबाही का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि टीएमसी ने खूनी खेल खेला है।

PM Modi said TMC Khooni khel khela hai Panchayat elections Mamta retaliated | पीएम मोदी ने कहा- 'पंचायत चुनावों में टीएमसी ने खूनी खेल खेला है', ममता ने किया पलटवार, बृजभूषण और मणिपुर का मुद्दा उठाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीएमसी पर साधा निशाना

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीएमसी पर साधा निशानापंचायत चुनावों के दौरान हुई हिंसा को लेकर घेरा टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में हालिया पंचायत चुनाव जीतने के लिए कथित तौर पर "आतंक और हिंसा" का इस्तेमाल करने के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की आलोचना की।

बंगाल में क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पिछले महीने टीएमसी शासित बंगाल में ग्रामीण चुनावों में हुई हिंसा और तबाही का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि टीएमसी ने खूनी खेल खेला है।

पीएम मोदी ने कहा, "अभी कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव में TMC ने कैसा खूनी खेल खेला, ये पूरे देश ने देखा है। लेकिन ये पश्चिम बंगाल की जनता का प्यार ही है कि वो भाजपा कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद देते रहे हैं और भाजपा प्रत्याशी जीतते जा रहे हैं। जो लोग लोकतंत्र के चैंपियन बनते हैं, उनका नकाब भी अब देश के सामने उतर गया है। वे (टीएमसी) यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ भी करेंगे कि कोई भी बीजेपी उम्मीदवार नामांकन दाखिल न कर सके। उन्होंने न सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ताओं बल्कि मतदाताओं को भी धमकाया बल्कि बूथ कैप्चरिंग के लिए ठेके दिये गये। यह राज्य में राजनीति करने का उनका तरीका है। वोटों की गिनती के दौरान टीएमसी ने बीजेपी सदस्यों को ऑफिस से बाहर कर दिया और उन्हें देखने भी नहीं दिया। इन सबके बावजूद जब बीजेपी जीत गई तो उन्होंने हमारे सदस्यों के खिलाफ रैलियां निकालीं।"

प्रधानमंत्री के आरोपों पर बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि वह "बिना सबूत के" बोल रहे हैं। ममता ने पलटवार करने के लिए मणिपुर हिंसा और भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह द्वारा महिला पहलवानों के खिलाफ कथित यौन अत्याचार का मामला भी उठाया।

 ममता बनर्जी ने ने कहा, "वह (पीएम मोदी) बिना सबूत के बोल रहे हैं। वह चाहते हैं कि गरीब लोग मरें, देश मरे और आम लोग पीड़ित हों। कोई भ्रष्टाचार, पीएम केयर फंड, राफेल समझौता, पीएसयू बेचने की कोशिश, नोटबंदी जैसे मुद्दे नहीं उठा सकता। आप कुछ लोगों को कुछ समय के लिए मूर्ख बना सकते हैं लेकिन सभी लोगों को हर समय नहीं।"

Web Title: PM Modi said TMC Khooni khel khela hai Panchayat elections Mamta retaliated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे