'परीक्षा पर चर्चा' मेरी भी परीक्षा है, देश के करोड़ों छात्र मेरी परीक्षा ले रहे हैं और हमें इसे देने में मजा आ रहा हैः पीएम मोदी

By अनिल शर्मा | Published: January 27, 2023 12:50 PM2023-01-27T12:50:36+5:302023-01-27T12:54:08+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज हर कदम पर परीक्षा देनी पड़ती है। नकल से जिंदगी नहीं बन सकती है। मेहनती बच्चों को चिंता रहती है कि मैं मेहनत करता हूं और कुछ लोग चोरी कर अपना काम कर लेते हैं।

pm modi said Pariksha Pe Charcha is my exam too crores of students of the country are taking my test | 'परीक्षा पर चर्चा' मेरी भी परीक्षा है, देश के करोड़ों छात्र मेरी परीक्षा ले रहे हैं और हमें इसे देने में मजा आ रहा हैः पीएम मोदी

'परीक्षा पर चर्चा' मेरी भी परीक्षा है, देश के करोड़ों छात्र मेरी परीक्षा ले रहे हैं और हमें इसे देने में मजा आ रहा हैः पीएम मोदी

Highlights 'परीक्षा पर चर्चा' मेरी भी परीक्षा है और देश के करोड़ों छात्र मेरी परीक्षा ले रहे हैं: पीएम मोदीपीएम मोदी ने कहा, कुछ लोगों के लिए कड़ी मेहनत उनके जीवन के शब्दकोश में मौजूद नहीं है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि 'परीक्षा पर चर्चा' उनकी भी परीक्षा है और देश के करोड़ों छात्र उनकी परीक्षा ले रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे इस परीक्षा को देने में मजा आ रहा है। पीएम मोदी शुक्रवार को दिल्ली में 'परीक्षा पर चर्चा' 2023 के 6वें संस्करण के दौरान छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि 'परीक्षा पर चर्चा' मेरी भी परीक्षा है और देश के करोड़ों छात्र मेरी परीक्षा ले रहे हैं...। बकौल पीएम, परिवारों को अपने बच्चों से उम्मीदें होना स्वाभाविक है, लेकिन अगर यह सिर्फ सामाजिक स्थिति बनाए रखने के लिए है, तो यह खतरनाक हो जाता है।

'जीवन में हमे समय के प्रबंधन के प्रति जागरूक रहना चाहिए'

पीएम ने आगे कहा कि सिर्फ परीक्षा के लिए नहीं वैसे भी जीवन में हमे समय के प्रबंधन के प्रति जागरूक रहना चाहिए। काम का ढेर इसलिए हो जाता है क्योंकि समय पर उसे नहीं किया। काम करने की कभी थकान नहीं होती, काम करने से संतोष होता है। काम ना करने से थकान होती है कि इतना काम बचा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज हर कदम पर परीक्षा देनी पड़ती है। नकल से जिंदगी नहीं बन सकती है। मेहनती बच्चों को चिंता रहती है कि मैं मेहनत करता हूं और कुछ लोग चोरी कर अपना काम कर लेते हैं। ये जो मूल्यों में बदलाव आया है ये सामज के लिए खतरनाक है। अब जिंगदी बदल चुकी है जगत बहुत बदल चुका है। 

नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक बार आपने इस बात को स्वीकार कर लिया कि मेरी ये क्षमता है ये स्थिति है तो मुझे इसके अनुकूल चीजें खोजनी होगी। उन्होंने कहा, ज्यादातर लोग सामान्य होते हैं, असाधारण लोग बहुत कम होते हैं। सामान्य लोग असामान्य काम करते हैं और जब सामान्य लोग असामान्य काम करते हैं तब वे ऊंचाई पर जाते हैं।

कुछ लोग स्मार्ट तरीके से हार्ड वर्क करते हैंः पीएम

पीएम ने कहा कि 'ऐसे लोग हैं जो बहुत मेहनत करते हैं। कुछ लोगों के लिए कड़ी मेहनत उनके जीवन के शब्दकोश में मौजूद नहीं है। कुछ मुश्किल से स्मार्ट वर्क करते हैं और कुछ स्मार्ट तराके से हार्ड वर्क करते हैं। हमें इन पहलुओं की बारीकियों को सीखना चाहिए और परिणाम के लिए उसी अनुसार काम करना चाहिए।'

कभी कभी होता है कि आलोचना करने वाला कौन है ये महत्वपूर्ण होता है। जो अपना है वे कहता है तो आप उसे सकारात्मक लेते हैं लेकिन जो आपको पसंद नहीं है वे कहता है तो आपको गुस्सा आता है। आलोचना करने वाले आदतन करते रहते हैं तो उसे एक बक्से में डाल दीजिए क्योंकि उनका इरादा कुछ और है।

कभी भी दबावों के दबाव में न रहेंः पीएम मोदी

पीएम ने छात्रों को कभी भी दबाव में नहीं रहने की सीख दी। उन्होंने कहा कि 'हम राजनीति में कितने ही चुनाव क्यों न जीत लें लेकिन ऐसा दवाब पैदा किया जाता है कि हमें हारना नहीं है। चारों तरफ से दबाव बनाया जाता है। क्या हमें इन दबावों से दबना चाहिए? अगर आप अपनी एक्टिविटी पर फोकस रहते हैं तो आप ऐसे संकट से बाहर आ जाएंगे। कभी भी दबावों के दबाव में न रहें।'

Web Title: pm modi said Pariksha Pe Charcha is my exam too crores of students of the country are taking my test

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे