Video: 'एक समय ऐसा था जब हम कबूतर छोड़ते थे, अब चीते छोड़ रहे हैं...' नई लॉजिस्टिक्स नीति की लॉन्चिंग पर बोले पीएम मोदी

By आजाद खान | Published: September 18, 2022 09:14 AM2022-09-18T09:14:08+5:302022-09-18T11:22:17+5:30

भारत की अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर होते भारत की गूंज हर तरफ है। भारत मैन्यूफैक्चकिंग हब के रूप में उभर रहा है, वो दुनिया के मन में स्थिर हो रहा है।’

PM Modi said on the launch of new logistics policy time when used to release pigeons now leaving leopards | Video: 'एक समय ऐसा था जब हम कबूतर छोड़ते थे, अब चीते छोड़ रहे हैं...' नई लॉजिस्टिक्स नीति की लॉन्चिंग पर बोले पीएम मोदी

Video: 'एक समय ऐसा था जब हम कबूतर छोड़ते थे, अब चीते छोड़ रहे हैं...' नई लॉजिस्टिक्स नीति की लॉन्चिंग पर बोले पीएम मोदी

Highlightsपीएम मोदी ने शनिवार को नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी को लॉन्च किया है। इस दौरान उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था के बारे में भी बयान दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर के कारण भारत की गूंज हर तरफ है।

PM Modi @72: पीएम मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति (National Logistics Policy) लॉन्च किया है। इस दौरान उन्होंने भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था के बारे में भी बयान दिया है। 

उन्होंने भारत की तेजी बढ़ते हुए अर्थव्यवस्था की तुलना कबूतर और चीता का उदाहरण देकर किया है। बताया जा रहा है कि इस नीति के तहत प्रक्रियागत इंजीनियरिंग, डिजिटलीकरण और बहु-साधन परिवहन जैसे क्षेत्रों को ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। 

क्या कहा पीएम मोदी ने

राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति के शुभारंभ पर बोलते हुए पीएम मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था है। पीएम मोदी ने इसे एक बदलाव बताया है कहा है कि देश बदल रहा है। 

पीएम मोदी ने अपने बयान में आगे कहा कि जिस तरीके से देश बदल रहा है, यह उसी तरीके से है जिस तरीके से पहले हम कबूतर छोड़ते थे लेकिन अब चीता छोड़ जा रहे है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "हम भी यही चाहते है कि लगेज एक जगह से दूसरी जगह चीते के स्पीड से जाए।" उन्होंने आगे कहा, "देश उसी गति से आगे बढ़ना चाहता है।"

हर तरफ आत्मनिर्भर होते भारत की गूंज- पीएम मोदी

इस पॉलिसी के लॉन्च के समय पीएम मोदी ने कहा, ‘मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर होते भारत की गूंज हर तरफ है। भारत एक्सपोर्ट के बड़े लक्ष्य तय कर रहा है, उन्हें पूरे भी कर रहा है। भारत मैन्यूफैक्चकिंग हब के रूप में उभर रहा है, वो दुनिया के मन में स्थिर हो रहा है। ऐसे में नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी सभी सेक्टर के लिए नई ऊर्जा लेकर आई है।’

Web Title: PM Modi said on the launch of new logistics policy time when used to release pigeons now leaving leopards

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे