मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी बोले- टेस्टिंग को लगातार बढ़ाकर मृत्यु दर को 1 फीसदी से भी कम पर रखना होगा

By अनुराग आनंद | Published: August 11, 2020 01:57 PM2020-08-11T13:57:03+5:302020-08-11T14:04:17+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हमने जो प्रयास किए वह काफी हद तक सफल रहा है।

PM Modi said - Increase testing will have to keep the death rate below 1 percent | मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी बोले- टेस्टिंग को लगातार बढ़ाकर मृत्यु दर को 1 फीसदी से भी कम पर रखना होगा

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर राज्य अपने-अपने स्तर पर महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, केंद्र और राज्य आज टीम बनकर काम कर रहे हैं।पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर 72 घंटे में केस की पहचान हो जाए तो मरीजों की जान बचाई जा सकती है।बैठक में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल रहे।

नयी दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर कोरोना वायरस महामारी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा शुरू की। वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शुरू हुई इस बैठक में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल रहे।

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने वालों का 72 घंटे में टेस्ट होना चाहिए। पीएम बोले कि टेस्टिंग को लगातार बढ़ाकर मृत्यु दर को 1 फीसदी से भी कम पर हमें मिलकर काम करना होगा।

जिन दस राज्यों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहे हैं, वहां के सीएम से बात करते हुए पीएम बोले कि आप दस राज्यों को कोरोना को हराने के लिए केंद्र के साथ मिलकर काम करना होगा। हमें उम्मीद है कि हम कोरोना संक्रमण को हरा पाएंगे।

इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हमने जो प्रयास किए वह काफी हद तक सफल रहा है। ऐसे में दूसरे राज्यों में भी दिल्ली की तरह कोरोना संक्रमण को हराने के लिए काम करना होगा।

उन्होंने कहा कि हर राज्य अपने-अपने स्तर पर महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, केंद्र और राज्य आज टीम बनकर काम कर रहे हैं।

इसलिए अहम था पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की यह बैठक-

ये बैठक इसलिए महत्व रखती है कि ये सभी राज्य ज्यादा जनसंख्या घनत्व वाले हैं और इनमें कोरोना संक्रमित लोगों की अच्छी खासी तादाद है। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित हैं। कोरोना महामारी ने जब से भारत में कदम रखा है तब से लेकर प्रधानमंत्री की राज्यों के साथ यह सातवीं बैठक है।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सामने आने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है और मंगलवार को यह आंकड़ा 53,601 रहा। देश में पिछले चार दिन से लगातार 60,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार को सामने आए 53,601 नए मरीजों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 22,68,675 हो गई है। वहीं, संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 15,83,489 हो गई है जिससे देश में स्वस्थ होने की दर भी 69.80 फीसदी हो गई है। 

Web Title: PM Modi said - Increase testing will have to keep the death rate below 1 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे