"अशोक गहलोत पांच साल कुर्सी बचाने में लगे रहे, उनको पता है कि कांग्रेस की विदाई तय है", पीएम मोदी ने चित्तौड़गढ़ में कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 2, 2023 01:31 PM2023-10-02T13:31:55+5:302023-10-02T13:38:47+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्तौड़गढ़ में गहलोत सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूरे पांच साल अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहे।

PM Modi said in Chittorgarh, "Ashok Gehlot has been involved in saving the chair for five years, he knows that Congress is saying goodbye" | "अशोक गहलोत पांच साल कुर्सी बचाने में लगे रहे, उनको पता है कि कांग्रेस की विदाई तय है", पीएम मोदी ने चित्तौड़गढ़ में कहा

"अशोक गहलोत पांच साल कुर्सी बचाने में लगे रहे, उनको पता है कि कांग्रेस की विदाई तय है", पीएम मोदी ने चित्तौड़गढ़ में कहा

Google NewsNext
Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्तौड़गढ़ में किया कांग्रेस की गहलोत सरकार पर तीखा हमलापीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तो पूरे पांच साल अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहेअशोक गहलोत को अच्छे से पता है कि कांग्रेस की विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो गई है

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की रैली में गहलोत सरकार पर बेहद तीखा हमला करते हुए कहा कि पूरे पांच साल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहे, इसलिए उन्होंने जनता के विकास पर ध्यान नहीं दिया और न ही जनता के लिए कोई काम किया है।

पीएम मोदी ने सोमवार को गहलोत बनाम पायलट की कथित अंदरूनी कलह का जिक्र करते हुए सूबे में महिलाओं के खिलाफ ुहए कथित अपराध और पेपर लीक सहित कई मुद्दों पर राज्य की कांग्रेस सरकार को आलोचना के कटघरे में खड़ा किया।

समाचार वेबसाइट इंडिया टु़डे के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने अशोक गहलोत सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा, "कांग्रेस ने राजस्थान के लोगों को धोखा देकर सरकार बनाई। हालांकि, वे सरकार चलाने में फेल हो गये। अशोक गहलोत तो पूरे पांच साल अपनी सीएम की कुर्सी बचाने में ही लगे रहे क्योंकि कांग्रेस के कई नेता चाहते थे कि उनकी गद्दी चली जाए।"

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के बीते पांच सालों में सिर्फ जनता को "लूटने" और "बर्बाद" का किया गया। राज्य में अपराध बढ़ते रहे लेकिन कांग्रेस सरकार खामोश रही और उस पर काबू पाने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाये।

प्रधानमंत्री ने कहा, "राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच वर्षों में पूरे सूबे को बर्बाद कर दिया है। मुझे इस बात का बेहद दुख है कि राजस्थान अपराध सूची में देश में टॉप पर है। बड़े ही शर्म की बात है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले राजस्थान सबसे बदनाम है। मैं पूछता हूं क्या इसीलिए जनता ने कांग्रेस को वोट दिया था?"

अपने पूरे भाषण में गहलोत सरकार को निशाने पर रखते हुए पीएम मोदी ने बेहद तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि अशोक गहलोत ने चुनाव पूर्व ही अपनी पराजय स्वीकार कर ली है। इसलिए वो अब भाजपा से विनती कर रहे हैं कि अगर वो राजस्थान की सत्ता में आती है तो उनकी योजनाओं को बंद न किया जाए।

उन्होंने कहा, "अशोक गहलोत को पता है कि कांग्रेस की विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अब चला-चली की बेला है। इसलिए वो सबकुछ समेट रहे हैं।''

भाजपा के सत्ता में आने की उम्मीद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मैं सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार करने के लिए कि राजस्थान में भाजपा सत्ता में आएगी, गहलोत जी को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि उनकी कोई भी सार्वजनिक योजना बंद नहीं होगी, भाजपा की सरकार उसमें और सुधार करेगी और यह मोदी की गारंटी है।"

Web Title: PM Modi said in Chittorgarh, "Ashok Gehlot has been involved in saving the chair for five years, he knows that Congress is saying goodbye"

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे