अटल बिहारी वाजपेयी की राह चले पीएम मोदी, दिया नया नारा- जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान

By विकास कुमार | Published: January 3, 2019 03:01 PM2019-01-03T15:01:35+5:302019-01-03T15:23:58+5:30

पीएम ने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को एक नारा दिया था..जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान. इसमें मैं जय अनुसंधान भी जोड़ता हूं. इस दौरान उन्होंने छात्रों के बीच आकर सम्मेलन का उद्घाटन करने पर गर्व जताया.

PM Modi on way of Atal Bihari Vajpayee, new slogan is jay jawaan, jay kisaan, jay vigyaan, jay anusandhaan | अटल बिहारी वाजपेयी की राह चले पीएम मोदी, दिया नया नारा- जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान

अटल बिहारी वाजपेयी की राह चले पीएम मोदी, दिया नया नारा- जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान

प्रधानमंत्री मोदी आज लवली पंजाब यूनिवर्सिटी में 106 वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस में अपने विचार रखे. पीएम ने कहा कि देश के विकास में वैज्ञानिकों का बहुत अहम योगदान है. राष्ट्र निर्माण के लिए छात्रों और वैज्ञानिकों के महत्व को पीएम ने रेखांकित किया. 

पीएम ने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को एक नारा दिया था..जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान. इसमें मैं जय अनुसंधान भी जोड़ता हूं. इस दौरान उन्होंने छात्रों के बीच आकर सम्मेलन का उद्घाटन करने पर गर्व जताया.



 

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि अब ऐसा समय है जब हमें दुनिया का नेतृत्व करना चाहिए. हमें इस बात पर फोकस करना चाहिए कि कम कीमत में टेक्नालॉजी का प्रयोग खेती में कैसे किया जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि हमें केवल रिसर्च करने के लिए ही रिसर्च नहीं करनी है बल्कि ऐसी खोज करनी है जिससे पूरी दुनिया उसके पीछे चले.

नरेन्द्र मोदी ने किसानों के पैदावार के बढ़ने के पीछे भी वैज्ञानिक तकनीकों को क्रेडिट दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं के लिए स्टार्टअप इंडिया लेकर आई जिसका छात्रों को भरपूर फायदा मिल रहा है और नए तकनीकों का अन्वेषण हो रहा है. 

English summary :
Prime Minister Narendra Modi today at Lovely Professional University, Punjab held his views in the 106th Indian Science Congress. PM Narendra Modi said that scientists have a very important contribution in the development of the country. The Prime Minister highlighted the importance of students and scientists in nation building. PM Modi also mentioned former PM Atal Bihari Vajpayee's slogan to the country.


Web Title: PM Modi on way of Atal Bihari Vajpayee, new slogan is jay jawaan, jay kisaan, jay vigyaan, jay anusandhaan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे