वीडियो: 'सुपरवाइजर को बुद्धू बना दिया...जीवन में कभी नहीं लेना चाहिए शॉर्टकट..', नकल पर 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी, दी यह सलाह
By आजाद खान | Published: January 27, 2023 07:57 PM2023-01-27T19:57:39+5:302023-01-27T20:47:25+5:30
वहीं इस कार्यक्रम में अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ‘‘प्रधानमंत्री जी, ‘परीक्षा पे चर्चा 2023’ में आपके द्वारा विद्यार्थियों के मार्गदर्शन से न केवल बच्चों का तनाव दूर हुआ है, बल्कि आत्मविश्वास में भी अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। आपके स्नेहिल मार्गदर्शन के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।’’

फोटो सोर्स: ANI
परीक्षा पे चर्चा: पीएम मोदी ने अपने इस कार्यक्रम में बच्चों को जीवन में शॉर्टकट लेने से मना किया है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा है कि छात्र नकल करने के लिए नई-नई तरकीब अपनाते है और इस मामले में वे काफी रचनात्मक रूप भी अखतियार कर लेते है।
आपको बता दें कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ वार्षिक संवाद के छठे संस्करण के दौरान छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए मोदी ने कहा है कि छात्रों को अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करनी चाहिए। इसके अलावा मोदी ने परीक्षाओं में अनुचित प्रथाओं के इस्तेमाल के खिलाफ भी दृढ़ता से बात की है।
पीएम मोदी ने नकल करने वालों को क्या कहा
‘परीक्षा पे चर्चा’ के वार्षिक संवाद के छठे संस्करण पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि छात्रों को अपने जीवन में शॉर्टकट का तरीका नहीं अपनाना चाहिए। छात्रों को इस बात को समझाने के लिए पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज का सहारा लिया और कहा कि जैसे कुछ लोग रेलवे लाइन को पार करने के लिए शॉर्टकट अपनाते है और फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल न कर पटरी से ही रेलवे लाइन को पार करते है। इससे उनके साथ दुर्घटना घट जाती है।
Some students use their creativity for 'cheating' in examinations but if those students use their time and creativity in a good way they will achieve heights of success. We should never opt for shortcuts in life, focus on ourselves: PM Modi during 'Pariksha Pe Charcha' 2023 pic.twitter.com/9Km81mdl3W
— ANI (@ANI) January 27, 2023
ऐसे में पीएम मोदी ने आगे कहा है कि जीवन में ज्यादाकर लिए हुए शॉर्टकट से जीवन शार्ट हो जाता है और इससे आपकी लाइफ भी खत्म हो जाती है। यही नहीं कार्यक्रम में पीएम मोदी ने उन छात्रों के बारे में भी बोला है जो परीक्षा के लिए काफी मेहनत करते है। इसके अलावा उन्होंने उन छात्रों का भी जिक्र किया है जो परीक्षा में नकल करते है और इसके लिए नए-नए तरीके अपनाते है।
#WATCH | PM Narendra Modi speaks on the issue of 'cheating' in examinations during 'Pariksha Pe Charcha' 2023 pic.twitter.com/5rsqxph6gJ
— ANI (@ANI) January 27, 2023
पीएम मोदी ने क्या सलाह दी
'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि जो छात्र नकल करते है अगर वे ऐसा सोचते है कि एक परीक्षा से निकल गए इसका मतलब यह नहीं है कि जिंदगी निकल गई है। उन्होंने कहा है कि जीवन में लोगों को डगर-डगर पर परीक्षा देना होता है, ऐसे में वो कितनी जगह पर नकल करेंगे।
ऐसे में उन्होंने यह भी कहा है कि नकल करने वाला एक परीक्षा में तो निकल जाएगा लेकिन वह जिंदगी की परीक्षा को कैसे निकालेगा। यही नहीं पीएम मोदी ने उन छात्रों का भी हौंसला बढ़ाया है। इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा है कि आपकी मेहनत आपकी जिंदगी में रंग लाएगी। उनके अनुसार, नकल करने वाले छात्र भले ही मेहनती छात्र से ज्यादा नंबर ला सकते है, लेकिन मेहनती छात्र के जिंदगी में ये रूकावट नहीं बन सकते है।
'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी हुए थे शामिल
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विद्यार्थियों से संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ में 100 छात्रों और शिक्षकों के साथ यहां अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए है।
ऐसे में कार्यक्रम के बाद चौहान ने ट्वीट किया भी किया है और लिखा है, ‘‘प्रधानमंत्री जी, ‘परीक्षा पे चर्चा 2023’ में आपके द्वारा विद्यार्थियों के मार्गदर्शन से न केवल बच्चों का तनाव दूर हुआ है, बल्कि आत्मविश्वास में भी अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। आपके स्नेहिल मार्गदर्शन के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।’’
पिछले साल की तुलना में 15 लाख छात्रों ने ज्यादा किया है पंजीकरण- केंद्रीय शिक्षा मंत्री
चौहान ने आगे लिखा है कि, ‘‘मेरे बेटे-बेटियों, आप अपनी स्वाभाविक प्रतिभा का प्रकटीकरण कीजिये। आनंद और प्रसन्नता से परीक्षा में भाग लेंगे, तो मुझे लगता है कि परिणाम बहुत बेहतर आयेंगे। मैं आपको परीक्षा के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं।’’
गौरतलब है कि ‘परीक्षा पे चर्चा’’ में भाग लेने के लिए इस वर्ष रिकॉर्ड 38 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है। ऐसे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार, छात्रों का पंजीकरण पिछले साल की तुलना में कम से कम 15 लाख अधिक है।
भाषा इनपुट के साथ