PM Modi Saharanpur: 'मैं गालियां खा रहा हूं', सिर्फ आपके बच्चों का भविष्य बचाने के लिए, पीएम मोदी ने भष्ट्राचार पर किया प्रहार

By धीरज मिश्रा | Published: April 6, 2024 12:40 PM2024-04-06T12:40:06+5:302024-04-06T12:47:02+5:30

PM Modi Saharanpur: पीएम मोदी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में थे।

PM Modi Live Lok Sabha Election 2024 Uttar Pradesh Saharanpur Public meeting | PM Modi Saharanpur: 'मैं गालियां खा रहा हूं', सिर्फ आपके बच्चों का भविष्य बचाने के लिए, पीएम मोदी ने भष्ट्राचार पर किया प्रहार

Photo credit twitter

Highlightsपीएम मोदी ने कहा, मैं भ्रष्ट्राचार पर प्रहार कर रहा हूं तो यह आपके लिए कर रहा हूंआपके बच्चों का भविष्य बचाने के लिए मैं गालियां खा रहा हूंयह भष्ट्राचारी मुझे धमकी दे रहे हैं

PM Modi Saharanpur: पीएम मोदी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में थे। यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आपने मेरा काम देखा है। जब मैं भ्रष्ट्राचार पर प्रहार कर रहा हूं तो यह आपके लिए कर रहा हूं। यह भष्ट्राचारी आपके अधिकारों को लूटते हैं। आपके बेटा-बेटी योग्य हैं। लेकिन भष्ट्राचार करके किसी और को नौकरी दी जाए तो उनका भविष्य क्या होगा। आपके बच्चों का भविष्य बचाने के लिए मैं गालियां खा रहा हूं। यह भष्ट्राचारी मुझे धमकी दे रहे हैं। लेकिन मैं इनकी धमकी से डरने वाला नहीं हूं।

विपक्ष पर प्रहार

पीएम मोदी ने कहा कि सपा की स्थिति तो ये है कि यहां उन्हें हर घन्टे अपने उम्मीदवार बदलने पड़ रहे हैं। कांग्रेस की स्थिति तो और भी विचित्र है, कांग्रेस को तो उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे। जिन सीटों को कांग्रेस अपना गढ़ मानती थी, वहां भी उसे उम्मीदवार उतारने की हिम्मत ही नहीं हो रही है। यानी इंडी गठबंधन अस्थिरता और अनिश्चितता का दूसरा नाम बन चुका है।

इसलिए देश आज उनकी एक भी बात को गंभीरता से नहीं ले रहा है।अब हम भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के मिशन में जुटे हैं। वहीं दूसरी तरफ हमारे विरोधी सत्ता पाने के लिए तड़प रहे हैं। मैं देश का पहला ऐसा चुनाव देख रहा हूं, जहां विपक्ष जीत का दावा नहीं कर रहा है, बल्कि विपक्ष केवल इसलिए चुनाव लड़ रहा है, ताकि भाजपा की सीटें 370 से कम की जा सकें और एनडीए की सीटें 400 से कम की जा सकें। 

हमने 10 साल में काम किया

पीएम मोदी ने कहा कि हमने 10 वर्षों में काम किया। उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र अपनी कृषि उत्पादकों के लिए भी जाना जाता है। पिछले 10 साल से हमारी सरकार लगातार अपने किसान भाइयों के लिए काम कर रही है। किसान की छोटी-छोटी जरूरत को लेकर हमारी सरकार संवेदनशील है।

आज देश में छोटे किसानों की पीएम किसान निधि के जरिये मदद की जा रही है। अकेले यहां सहारनपुर में ही 3 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 860 करोड़ रुपये सीधे भेजे जा चुके हैं। भाजपा देश के हर नागरिक की परेशानी कम कर रही है।

Web Title: PM Modi Live Lok Sabha Election 2024 Uttar Pradesh Saharanpur Public meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे