PM MODI INTERVIEW: 'मोदी-मोदी' के नारों पर बोले पीएम मोदी, यह राजनीतिक पंडितों के लिए अध्ययन का विषय

By विकास कुमार | Published: May 4, 2019 08:15 PM2019-05-04T20:15:26+5:302019-05-04T20:22:32+5:30

पीएम मोदी ने इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा कि 'मोदी-मोदी' के नारे जब पहले सुनता था तो ऐसे ही मनोरंजन लगता था लेकिन अब सुनता हूँ तो लगता है कि मुझे अपनी नींद और कम करनी होगी. मुझे लोगों की आशाओं पर खरा उतरना होगा.

PM MODI INTERVIEW: Modi-modi slogan is a subject of study for political pandit | PM MODI INTERVIEW: 'मोदी-मोदी' के नारों पर बोले पीएम मोदी, यह राजनीतिक पंडितों के लिए अध्ययन का विषय

PM MODI INTERVIEW: 'मोदी-मोदी' के नारों पर बोले पीएम मोदी, यह राजनीतिक पंडितों के लिए अध्ययन का विषय

Highlightsपीएम मोदी ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में ये बातें कही हैं.मोदी-मोदी के नारे पर उन्होंने राजनीतिक पंडितों का आह्वान किया है.

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी ने एक निजी टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने तमाम मुद्दों पर वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा के सवालों का जवाब दिया है. 

पीएम मोदी ने इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा कि 'मोदी-मोदी' के नारे जब पहले सुनता था तो ऐसे ही मनोरंजन लगता था लेकिन अब सुनता हूँ तो लगता है कि मुझे अपनी नींद और कम करनी होगी. मुझे लोगों की आशाओं पर खरा उतरना होगा. 

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के राजनीतिक इतिहास में यह पहली बार ऐसा है कि दो नारे इतने समय से जनता के बीच लोकप्रिय हो गए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मुझमे भी गुण-अवगुण हैं और मैं भी एक सामान्य मानवी हैं. 

इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने जनता के लिए इस बात का आभार जताया कि वो उन पर इतना प्यार लुटाते हैं. पीएम मोदी ने इस इंटरव्यू में अपने विदेश नीति के बारे में भी बातें की है. सार्क देशों के नेताओं को अपने शपथ में बुलाया तो राजनीतिक पंडित चौंक गएं.

Web Title: PM MODI INTERVIEW: Modi-modi slogan is a subject of study for political pandit