Kartavya Path Inauguration: "गुलामी का प्रतीक राजपथ, आज से इतिहास की बात", 'कर्तव्य पथ' के उद्घाटन पर बोले पीएम

By रुस्तम राणा | Published: September 8, 2022 08:57 PM2022-09-08T20:57:17+5:302022-09-08T21:09:30+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, गुलामी का प्रतीक किंग्सवे यानि राजपथ, आज से इतिहास की बात हो गया है, हमेशा के लिए मिट गया है। आज कर्तव्य पथ के रूप में नए इतिहास का सृजन हुआ है।

PM Modi inaugurates 'Kartavya Path' at India Gate | Kartavya Path Inauguration: "गुलामी का प्रतीक राजपथ, आज से इतिहास की बात", 'कर्तव्य पथ' के उद्घाटन पर बोले पीएम

Kartavya Path Inauguration: "गुलामी का प्रतीक राजपथ, आज से इतिहास की बात", 'कर्तव्य पथ' के उद्घाटन पर बोले पीएम

Highlightsपीएम मोदी ने कहा- आज कर्तव्य पथ के रूप में नए इतिहास का सृजन हुआ हैउन्होंने गुलामी की एक और पहचान से मुक्ति के लिए देशवासियों को बधाई प्रधानमंत्री ने कहा, आज भारत के आदर्श अपने हैं, आयाम अपने हैं

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 'कर्तव्य पथ' का अनावरण किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, आजादी के अमृत महोत्सव में, देश को आज एक नई प्रेरणा मिली है, नई ऊर्जा मिली है। आज हम गुजरे हुए कल को छोड़कर, आने वाले कल की तस्वीर में नए रंग भर रहे हैं। आज जो हर तरफ ये नई आभा दिख रही है, वो नए भारत के आत्मविश्वास की आभा है।

पीएम मोदी ने कहा, गुलामी का प्रतीक किंग्सवे यानि राजपथ, आज से इतिहास की बात हो गया है, हमेशा के लिए मिट गया है। आज कर्तव्य पथ के रूप में नए इतिहास का सृजन हुआ है। मैं सभी देशवासियों को आजादी के इस अमृतकाल में, गुलामी की एक और पहचान से मुक्ति के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। 

प्रधानमंत्री ने कहा, आज भारत के आदर्श अपने हैं, आयाम अपने हैं। आज भारत के संकल्प अपने हैं, लक्ष्य अपने हैं। आज हमारे पथ अपने हैं, प्रतीक अपने हैं। उन्होंने कहा, ये न शुरुआत है, न अंत है। ये मन और मानस की आजादी का लक्ष्य हासिल करने तक, निरंतर चलने वाली संकल्प यात्रा है। 

पीएम मोदी ने नेताजी की प्रतिमा के अनावरण को लेकर कहा, आज अगर राजपथ का अस्तित्व समाप्त होकर कर्तव्यपथ बना है। आज अगर जॉर्ज पंचम की मूर्ति के निशान को हटाकर नेताजी की मूर्ति लगी है, तो ये गुलामी की मानसिकता के परित्याग का पहला उदाहरण नहीं है। 

पीएम मोदी ने आगे कहा, आज देश अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे सैकड़ों क़ानूनों को बदल चुका है। भारतीय बजट, जो इतने दशकों से ब्रिटिश संसद के समय का अनुसरण कर रहा था, उसका समय और तारीख भी बदली गई है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिए अब विदेशी भाषा की मजबूरी से भी देश के युवाओं को आजाद किया जा रहा है। 

कर्तव्य पथ केवल ईंट-पत्थरों का रास्ता भर नहीं है। ये भारत के लोकतान्त्रिक अतीत और सर्वकालिक आदर्शों का जीवंत मार्ग है। यहाँ जब देश के लोग आएंगे, तो नेताजी की प्रतिमा, नेशनल वार मेमोरियल, ये सब उन्हें कितनी बड़ी प्रेरणा देंगे, उन्हें कर्तव्यबोध से ओत-प्रोत करेंगे। 

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने देश की जनता से अपील की और कहा, मैं देश के हर एक नागरिक का आह्वान करता हूँ, आप सभी को आमंत्रण देता हूँ। आइये, इस नवनिर्मित कर्तव्यपथ को आकर देखिए। इस निर्माण में आपको भविष्य का भारत नज़र आएगा। यहाँ की ऊर्जा आपको हमारे विराट राष्ट्र के लिए एक नया विज़न देगी, एक नया विश्वास देगी। 

Web Title: PM Modi inaugurates 'Kartavya Path' at India Gate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे