PM Modi in Maharashtra: महाराष्ट्र से लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत!, नासिक में रोडशो, रामकुंड, कालाराम मंदिर में पूजा, जानें 10 प्वाइंट से सबकुछ

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 12, 2024 01:25 PM2024-01-12T13:25:52+5:302024-01-12T13:36:08+5:30

PM Modi in Maharashtra: पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक में राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में मार्चपास्ट देखा।

PM Modi in Maharashtra to launch Lok Sabha poll campaign Top points Prime Minister Modi did roadshow in Nashik, offered prayers at Ramkund, Kalaram temple Narendra Modi watches marchpast at National Youth Festival event | PM Modi in Maharashtra: महाराष्ट्र से लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत!, नासिक में रोडशो, रामकुंड, कालाराम मंदिर में पूजा, जानें 10 प्वाइंट से सबकुछ

photo-ani

Highlightsनासिक में रोडशो, रामकुंड, कालाराम मंदिर में पूजा की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र में करोड़ों की सौगात दी। भाजपा और कांग्रेस ने गठजोड़ की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है।

PM Modi in Maharashtra: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू हो गई है। भाजपा और कांग्रेस ने गठजोड़ की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। बैठक की दौर जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र में करोड़ों की सौगात दी। नासिक में रोडशो, रामकुंड, कालाराम मंदिर में पूजा की।

प्रधानमंत्री मोदी भाजपा-शिवसेना-राकांपा गठबंधन के 2024 लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करने और 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करने के लिए शुक्रवार को महाराष्ट्र पहुंचे हैं। मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक में शुक्रवार को एक रोड शो किया और रामकुंड तथा श्री कालाराम मंदिर में पूजा अर्चना भी की।

मोदी का यहां राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घघाटन करने का भी कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री का रोड शो होटल मिर्ची चौक से शुरू हुआ। उनके साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस एवं अजित पवार तथा भारतीय जनता पार्टी के कई नेता मौजूद थे। हजारों लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए रोड शो वाले मार्गों पर मौजूद थे।

इस दौरान अनेक कलाकारों और आदिवासियों ने प्रस्तुतियां दी। विशेष समूहों जैसे ‘नासिक ढोल’ ने भी कार्यक्रम पेश किया। लगभग 35 मिनट लंबा रोड शो दो किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने के बाद संत जनार्दन स्वामी महाराज चौक पर समाप्त हुआ। रोड शो के बाद मोदी गोदावरी नदी के तट पर स्थित रामकुंड पहुंचे, जहां उन्हें नासिक पुरोहित संघ के अध्यक्ष सतीश शुक्ला ने पारंपरिक ‘पगड़ी’ भेंट की।

प्रधानमंत्री ने वहां जल पूजन और आरती की। उन्होंने अखिल भारतीय स्वामी समर्थ गुरुकुल पीठ के प्रमुख अन्नासाहेब मोरे, नासिक स्थित कैलास मठ के स्वामी संविदानंद सरस्वती और भाजपा के आध्यात्मिक प्रकोष्ठ के तुषार भोसले से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने भगवान राम के प्रख्यात मंदिर कालाराम मंदिर में पूजा अर्चना की।

यह मंदिर दो मार्च 1930 को बी आर आंबेडकर द्वारा मंदिर में दलितों के प्रवेश की मांग को लेकर शुरू किए गए विरोध प्रदर्शन के लिए भी जाना जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महाराष्ट्र के नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे और फिर प्रदेश में 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

 

English summary :
PM Modi in Maharashtra to launch Lok Sabha poll campaign Top points Prime Minister Modi did roadshow in Nashik, offered prayers at Ramkund, Kalaram temple


Web Title: PM Modi in Maharashtra to launch Lok Sabha poll campaign Top points Prime Minister Modi did roadshow in Nashik, offered prayers at Ramkund, Kalaram temple Narendra Modi watches marchpast at National Youth Festival event