PM Modi in Harsil: मां गंगा ने मुझे अब गोद ले लिया?, पीएम मोदी बोले- मुझे मां गंगा ने बुलाया, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 6, 2025 11:44 IST2025-03-06T11:43:13+5:302025-03-06T11:44:13+5:30
PM Modi in Harsil Uttarakhand Visit Live: अपने टूरिज्म सेक्टर को diversify करना... बारहमासी बनाना... उत्तराखंड के लिए बहुत जरूरी है। मैं चाहता हूं कि उत्तराखंड में कोई भी सीजन... ऑफ सीजन ना हो... हर सीजन में टूरिज्म ऑन रहे।

pm modi
PM Modi in Harsil Uttarakhand Visit Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे, जहां वह उत्तरकाशी जिले में स्थित देवी गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में पूजा अर्चना की। पीएम मोदी ने कहा कि सबसे पहले मैं माणा गांव में कुछ दिन पहले हुए हादसे पर अपना दुःख व्यक्त करता हूं। मैं हादसे में जान गंवाने वाले साथियों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। संकट की घड़ी में देश के लोगों ने जो एकजुटता दिखाई है, उससे पीड़ित परिवारों को बहुत हौंसला मिला है। कुछ साल पहले जब मैं बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए बाबा के चरणों में गया था, तो बाबा के दर्शन-अर्चन के बाद मेरे मुंह से अचानक कुछ भाव प्रकट हुए थे और मैं बोल पड़ा था कि ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा।
LIVE: PM Shri @narendramodi attends a public function in Harsil, Uttarakhand. https://t.co/0pkMqmOgKt
— BJP (@BJP4India) March 6, 2025
सबसे पहले मैं माणा गांव में कुछ दिन पहले हुए हादसे पर अपना दुःख व्यक्त करता हूं।
मैं हादसे में जान गंवाने वाले साथियों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।
संकट की घड़ी में देश के लोगों ने जो एकजुटता दिखाई है, उससे पीड़ित परिवारों को बहुत हौंसला मिला है।
- पीएम… pic.twitter.com/lsllEfVbjz— BJP (@BJP4India) March 6, 2025
वो शब्द मेरे थे, भाव मेरे थे लेकिन उनके पीछे सामर्थ्य देने की शक्ति स्वयं बाबा केदारनाथ ने दी थी। मैं देख रहा हूं कि बाबा केदार के आशीर्वाद से धीरे-धीरे वो शब्द, वो भाव हकीकत में बदल रहे हैं। ये दशक उत्तराखंड का बन रहा है। मां गंगा की कृपा से ही मुझे दशकों तक उत्तराखंड की सेवा का सौभाग्य मिला है।
मां गंगा की कृपा से ही मुझे दशकों तक उत्तराखंड की सेवा का सौभाग्य मिला है।
— BJP (@BJP4India) March 6, 2025
मैं मानता हूं कि उन्हीं के आशीर्वाद से मैं काशी तक पहुंचा और अब सांसद के रूप में काशी की सेवा कर रहा हूं।
इसीलिए मैंने काशी में कहा भी था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है।
कुछ महीने पहले मुझे ये भी अनुभूति… pic.twitter.com/rsRDwQpqpB
मैं मानता हूं कि उन्हीं के आशीर्वाद से मैं काशी तक पहुंचा और अब सांसद के रूप में काशी की सेवा कर रहा हूं। इसीलिए मैंने काशी में कहा भी था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है। कुछ महीने पहले मुझे ये भी अनुभूति हुई कि जैसे मां गंगा ने मुझे अब गोद ले लिया है। ये मां गंगा की ही दुलार है, अपने इस बच्चे के प्रति उनका स्नेह है कि आज मैं उनके मायके मुखवा गांव आया हूं।
अभी कल ही केंद्रीय कैबिनेट ने केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट और हेमकुंड रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है।
— BJP (@BJP4India) March 6, 2025
केदारनाथ रोपवे बनने के बाद जो यात्रा 8 से 9 घंटे में पूरी होती है, अब उसे लगभग 30 मिनट में पूरा कर लिया जाएगा।
इससे बुजुर्गों, बच्चों के लिए केदारनाथ यात्रा और सुगम हो जाएगी।… pic.twitter.com/un9AOY1pEY
उत्तराखंड की ये देवभूमि आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत है। चारधाम और अनंत तीर्थों का आशीर्वाद इसे प्राप्त है। जीवनदायिनी मां गंगा के इस शीतकालीन गद्दी स्थल पर आज एक बार फिर आकर, आप सब परिवारजनों से मिलकर मैं धन्य हो गया हूं।
प्रधानमंत्री के दौरे से एक दिन पहले उनकी अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की दो प्रमुख रोपवे परियोजनाओं को मंजूरी दी थी। हर साल सर्दियों के दौरान कपाट बंद होने के बाद देवी गंगा की मूर्ति को गंगोत्री धाम से मुखबा मंदिर लाया जाता है।
उत्तराखंड की ये देवभूमि आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत है।
— BJP (@BJP4India) March 6, 2025
चारधाम और अनंत तीर्थों का आशीर्वाद इसे प्राप्त है।
जीवनदायिनी मां गंगा के इस शीतकालीन गद्दी स्थल पर आज एक बार फिर आकर, आप सब परिवारजनों से मिलकर मैं धन्य हो गया हूं।
- पीएम @narendramodihttps://t.co/SYxhDFKwFg