जम्मू-कश्मीर सड़क दुर्घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

By अंजली चौहान | Published: May 31, 2023 05:11 PM2023-05-31T17:11:22+5:302023-05-31T17:24:05+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में हुए सड़क हादसे में मुआवजे का ऐलान किया है।

PM Modi expressed grief over Jammu and Kashmir road accident announced 2-lakh compensation for the families of the dead | जम्मू-कश्मीर सड़क दुर्घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

photo credit: twitter

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू हादसे में मुआवजे का किया ऐलान जम्मू में सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई थी मंगलवार को हुई इस घटना में करीब 55 लोग घायल हो गए हैं

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सड़क दुर्घटना के दौरान मरने वालों के प्रति प्रधानमंत्री ने संवेदना व्यक्त करते हुए मुआवजे का ऐलान किया है। जम्मू में सड़क हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये देने का वादा किया गया है। वहीं, हादसे में घायल लोगों को 50 हजार देने का ऐलान किया गया है। 

दरअसल, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और करीब 55 अन्य घायल हो गए।

हादसे के बाद पीएमओ ने ट्वीट कर घटना पर गहरा दुख जताया है। ट्वीट में कहा गया कि, "जम्मू-कश्मीर में बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए, पीएम @narendramodi ने प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।"

गौरतलब है कि मंगलवार को सुबह के समय जम्मू में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब एक बस अमृतसर से कटरा जा रही थी तभी गहरे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में करीब 10 लोगों की मौत हो गई और 55 लोग घायल हो गए।

इतने बड़े हादसे की सूचना मिलते ही मौके से प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद हो गया। हादसे में मारे गए लोगों के शवों को फौरन कब्जे में लिया गया वहीं, घायलों को जल्द से जल्द इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

30 मई को हुई इस घटना में जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उन्होंने सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है और उन्हें हर संभव मदद दी जा रही है।

घायलों के उचित इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम मौजूद है। बता दें कि इस हादसे को लेकर राज्य के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी शोक जताया था। 

Web Title: PM Modi expressed grief over Jammu and Kashmir road accident announced 2-lakh compensation for the families of the dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे