पीएम मोदी ने पर्यटन स्थलों और बाजारों में भीड़ उमड़ने पर जताई चिंता, पूर्वोत्तर में कोरोना मामले बढ़ने पर सख्त कदम उठाने के लिए कहा

By अभिषेक पारीक | Updated: July 13, 2021 15:33 IST2021-07-13T15:19:50+5:302021-07-13T15:33:21+5:30

पाबंदियों के हटने के बाद पर्यटन स्थलों पर लोगां की भीड़ उमड़ रही है और बाजारों में लोग कोरोना पाबंदियों की धज्जियां उड़ाते घूम रहे हैं। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई है।

PM Modi expressed concern over overcrowding in tourist places and markets, said strict steps take on increasing corona cases in Northeast | पीएम मोदी ने पर्यटन स्थलों और बाजारों में भीड़ उमड़ने पर जताई चिंता, पूर्वोत्तर में कोरोना मामले बढ़ने पर सख्त कदम उठाने के लिए कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो )

Highlightsपीएम ने पर्यटन स्थलों और बाजारों में बिना मास्क और सामाजिक दूरी के भीड़ के उमड़ने पर चिंता जताई। पीएम मोदी ने आठ पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चर्चा की। उन्होंने कहा कि महामारी की तीसरी लहर से लड़ने के लिए टीकाकरण अभियान को बढ़ाने की जरूरत है। 

पाबंदियों के हटने के बाद पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है और बाजारों में लोग कोरोना पाबंदियों की धज्जियां उड़ाते घूम रहे हैं। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई है। पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा कि पहाड़ी पर्यटन स्थलों और बाजारों में बड़ी संख्या में बिना मास्क लगाए और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करते हुए भीड़ का उमड़ना चिंता का विषय है। आठ पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने यह बात कही। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि महामारी की तीसरी लहर से लड़ने के लिये हमें टीकाकरण अभियान को लगातार बढ़ाते रहने की जरूरत है। बैठक में असम, नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और अन्य लोग शामिल हुए। मोदी ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर रोकने के लिये लोगों से कोविड नियमों से समझौता नहीं करने की अपील की। 

मोदी ने कहा, 'यह सच है कि कोरोना के कारण पर्यटन और कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लेकिन मैं आज जोर देते हुए यह कहना चाहूंगा कि पहाड़ी पर्यटन स्थलों और बाजारों में बिना मास्क के भारी भीड़ का जुटना सही नहीं है।' उन्होंने कहा, 'हम सभी को कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर रोकने के लिये साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।' कोरोना वायरस के प्रत्येक स्वरूप पर नजर रखने की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ लगातार इस बात का अध्ययन कर रहे हैं कि उत्परिवर्तन के बाद वायरस कितना परेशानी पैदा करने वाला हो सकता है, लेकिन ऐसी बदलती परिस्थितियों में रोकथाम और उपचार बेहद महत्वपूर्ण हैं। 

मोदी ने कहा, 'हमें जांच और उपचार से जुड़ी अवसंरचना में सुधार कर आगे बढ़ना होगा। इसके लिये, मंत्रिमंडल ने हाल में 23 हजार करोड़ रुपये के पैकज को मंजूरी दी है। पूर्वोत्तर का हर राज्य स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत करने के लिये इस पैकेज की मदद ले सकता है।'

पूर्वात्तर में कोविड-19 की स्थिति चिंताजनक

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर के कुछ जिलों में कोविड-19 की स्थिति चिंताजनक है और मुख्यमंत्रियों से सतर्क रहने तथा इसका और प्रसार रोकने के लिये तेजी से कदम उठाने को कहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सूक्ष्म स्तर पर वायरस का प्रसार रोकने के लिये सख्त कदम उठाने की जरूरत है और सूक्ष्म निषेध केंद्रों पर ज्यादा जोर दिए जाने का आह्वान किया। 

टीकाकरण अभियान को गति देने की जरूरत

उन्होंने कहा, 'हमें अपने टीकाकरण अभियान को लगातार गति देते रहने की जरूरत है।' विशेषज्ञों के मुताबिक देश के अधिकतर हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है लेकिन पूर्वोत्तर क्षेत्र चिंता का सबब बना हुआ है संक्रमण के मामले या तो बढ़ रहे हैं या फिर राष्ट्रीय तर्ज पर कम नहीं हो रहे हैं।

Web Title: PM Modi expressed concern over overcrowding in tourist places and markets, said strict steps take on increasing corona cases in Northeast

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे