प्रधानमंत्री मोदी के 15 नवंबर को महाआदिवासी सम्मेलन के लिए भोपाल आने की उम्मीद

By भाषा | Updated: November 3, 2021 13:40 IST2021-11-03T13:40:15+5:302021-11-03T13:40:15+5:30

PM Modi expected to visit Bhopal on November 15 for Maha Adivasi Sammelan | प्रधानमंत्री मोदी के 15 नवंबर को महाआदिवासी सम्मेलन के लिए भोपाल आने की उम्मीद

प्रधानमंत्री मोदी के 15 नवंबर को महाआदिवासी सम्मेलन के लिए भोपाल आने की उम्मीद

भोपाल, तीन नवंबर मध्य प्रदेश सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 नवंबर को आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती पर भोपाल में आयोजित होने वाले एक विशाल आदिवासी सम्मेलन में हिस्सा लेने और नव विकसित विश्व स्तरीय हबीबगंज रेलवे स्टेशन को जनता को समर्पित करने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को आदिवासी सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की और भोपाल में हबीबगंज रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया।

चौहान ने अधिकारियों को सम्मेलन के दौरान आदिवासियों की संस्कृति, परंपरा और जीवन मूल्यों को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात जारी बयान में कहा कि आयोजन के दौरान आदिवासी स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।

प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में एक लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी।

चौहान ने पहले घोषणा की थी कि बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में हर साल 15 नवंबर को ‘जनजाति गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM Modi expected to visit Bhopal on November 15 for Maha Adivasi Sammelan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे