PM Modi लोकसभा टीवी में करते है नौकरी- 8 साल की बच्ची का जवाब सुनकर खुद को हंसने से नहीं रोक पाए प्रधानमंत्री

By आजाद खान | Published: July 28, 2022 08:46 AM2022-07-28T08:46:53+5:302022-07-28T09:04:21+5:30

पीएम मोदी से मिलने के बाद बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा, "आज का दिन अविस्मरणीय है, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, परम आदरणीय नरेंद्र मोदी से आज सपरिवार मिलने का सौभाग्य मिला, उनका आशीर्वाद और जनता की नि:स्वार्थ सेवा का मंत्र प्राप्त हुआ।"

PM Modi does job Lok Sabha TV pm not stop myself laughing after hearing answer 8-year-old mp girl anil firojiya bjp mla | PM Modi लोकसभा टीवी में करते है नौकरी- 8 साल की बच्ची का जवाब सुनकर खुद को हंसने से नहीं रोक पाए प्रधानमंत्री

PM Modi लोकसभा टीवी में करते है नौकरी- 8 साल की बच्ची का जवाब सुनकर खुद को हंसने से नहीं रोक पाए प्रधानमंत्री

Highlightsबीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया पूरे परिवार के साथ पीएम मोदी से मिलने आए थे। पीएम मोदी ने सांसद की बेटे से मुलाकात कर पूछा कि मैं कौन हू तो लड़की ने उन्हें पहचान लिया। लड़की और पीएम के बीच बातचीत हुई और बाद में उन्होंने उसे चॉकलेट भी दिया है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूछने पर की वह कौन है, एक आठ साल की छोटी बच्ची ने जवाब दिया आप मोदी जी हैं। दरअसल, बुधवार को संसद भवन में मध्य प्रदेश के उज्जैन से बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया अपने परिवार के साथ संसद आए थे। इस दौरान पीएम मोदी ने उनकी बेटी से भी मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने बच्ची से उनके बारे में पूछा तो बच्ची ने कहा कि वह उन्हें जानती है। इसके बाद उन दोनों के बीच बातचीत हुई और पीएम मोदी ने उस बच्ची को बाद में चॉकलेट भी दिया था।

पीएम मोदी ने की आठ साल की बच्ची से बातचीत

बुधवार को जब बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया पीएम मोदी से मिलने गए थे तो उनके साथ उनका पूरा परिवार भी था। सांसद की आठ साल की बेटी से भी पीएम मोदी ने मुलाकात किया और उससे बात करने की कोशिश की। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने जब बच्ची से पूछा की वे कौन है, तो इस पर बच्ची ने कहा कि वह जानता है आप मोदी जी है। 

बातचीत में बच्ची ने यह भी कहा कि वे उन्हें टीवी पर देखती है और वे आप लोकसभा टीवी में नौकरी करते हैं। बच्ची की यह बात सुनकर खुद पीएम मोदी भी हंसने लगे और उनके साथ वहां मौजूद और लोग भी हंसने लगे। 

इसके बाद पीएम मोदी ने बच्ची को खाली हाथ वापस नहीं आने दिया और उसे कुछ चॉकलेट भी दिए। इस घटना की कुछ तस्वीरें बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने अपने ट्विटर हैंडर से शेयर भी किया है। 

बेटी से पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरें सांसद ने साझा की

बेटी के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए सांसद अनिल फिरोजिया ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा, "आज का दिन अविस्मरणीय है, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, परम आदरणीय नरेंद्र मोदी से आज सपरिवार मिलने का सौभाग्य मिला, उनका आशीर्वाद और जनता की नि:स्वार्थ सेवा का मंत्र प्राप्त हुआ।"

सांसद ने आगे लिखा, "मैं सौभाग्यशाली हूं कि ऐसे कर्मठ,ईमानदार,नि:स्वार्थ,त्यागी व देश के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर देने वाले प्रधानमंत्री आदरणीय श्रीं नरेंद्र मोदी जी के सानिध्य में मुझे भी जनता की सेवा का अवसर मिला है। आज मेरी दोनों बालिकाएं  छोटी बालिका अहाना और  बड़ी बालिका प्रियांशी आदरणीय प्रधानमंत्री जी से प्रत्यक्ष मिल कर और उनका स्नेह पाकर बहुत आनंदित और अभीभूत है।"

Web Title: PM Modi does job Lok Sabha TV pm not stop myself laughing after hearing answer 8-year-old mp girl anil firojiya bjp mla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे