प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले की निंदा, गहलोत, पायलट और राजे ने व्यक्त की जवानों के प्रति संवेदना

By भाषा | Published: March 22, 2020 11:17 PM2020-03-22T23:17:21+5:302020-03-22T23:17:21+5:30

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए माओवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को मेरी श्रद्धांजलि। उनका पराक्रम कभी भुलाया नहीं जाएगा।’’ उन्होंने इन शहीदों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’

PM Modi condemns Naxal attack in Chhattisgarh, Gehlot, Pilot and Raje express condolences | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले की निंदा, गहलोत, पायलट और राजे ने व्यक्त की जवानों के प्रति संवेदना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में हुए माओवादी हमले की रविवार को यह कहते हुए निंदा की कि सुरक्षाकर्मियों के पराक्रम को नहीं भुलाया जाएगा।छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार को नक्सली हमले में कम से कम 17 जवानों की मौत हुई है और 14 अन्य घायल हुए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में हुए माओवादी हमले की रविवार को यह कहते हुए निंदा की कि सुरक्षाकर्मियों के पराक्रम को नहीं भुलाया जाएगा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार को नक्सली हमले में कम से कम 17 जवानों की मौत हुई है और 14 अन्य घायल हुए हैं।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए माओवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को मेरी श्रद्धांजलि। उनका पराक्रम कभी भुलाया नहीं जाएगा।’’ उन्होंने इन शहीदों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’

गहलोत, पायलट और राजे ने सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त की

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने छत्तीसगढ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट में कहा कि छत्तीसगढ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में 17 सुरक्षा कर्मियों के शहीद होने और कई सुरक्षा कर्मियों के घायल होने की खबर से बहुत दुख हुआ। शोकसंतप्त परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें दुख की इस घड़ी में मजबूती प्रदान करे। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट के जरिये संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए मां भारती के वीर सपूतों की शहादत को मैं नमन करता हूँ। दुःख की इस घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायल जवानों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट में कहा कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में सुरक्षा बल के कई जवानों की शहादत का समाचार सुन बेहद दुःख हुआ। मैं ईश्वर से सभी दिवंगत आत्माओं की शांति, घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा परिजनों को सम्बल प्रदान करने की कामना करती हूं।

 

Web Title: PM Modi condemns Naxal attack in Chhattisgarh, Gehlot, Pilot and Raje express condolences

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे