देखें वीडियो: एक बार फिर से पीएम मोदी ने तोड़ा अपना प्रोटोकॉल, काफिले को रुकवा कर एंबुलेंस के लिए दी जगह-भेजा आगे

By आजाद खान | Published: November 9, 2022 05:02 PM2022-11-09T17:02:10+5:302022-11-09T17:32:38+5:30

आपको बता दें कि पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर है। ऐसे में उन्हें यहां कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए भी देखा गया है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है कि अब कांग्रेस केवल दो ही राज्यों में है।

PM Modi broke his protocol stopped convoy sent forward ambulance Himachal Pradesh Watch video | देखें वीडियो: एक बार फिर से पीएम मोदी ने तोड़ा अपना प्रोटोकॉल, काफिले को रुकवा कर एंबुलेंस के लिए दी जगह-भेजा आगे

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsपीएम मोदी ने फिर से अपना प्रोटोकॉल तोड़ा है और आगे एक एंबुलेंस को जाने दिया है। इससे पहले इसी तरह वे गुजरात में भी एंबुलेंस को रास्ता दे चुके है। इसका वीडियो भी सामने आया है जहां पीएम मोदी के काफिले के सामने से एंबुलेंस जाते दिखा है।

शिमला: पीएम मोदी आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर है, ऐसे में उनका एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह एक एंबुलेंस को रास्ते देते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो में यह दिख रहा है कि पीएम मोदी ने अपना काफिला रुकवाया है और सामने से एक एंबुलेंस गुजर रही है। 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई लोग शेयर भी कर रहे है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि इससे पहले भी ऐसी घटनाएं घटी है। 

वीडियो में क्या दिखा है

यह घटना उस वक्त घटी है जब पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में जा रहे थे जहां पर एक रैली होने वाली थी। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी वीडियो में यह देखा गया है कि पीएम मोदी का काफिला जा रहा था, इस दौरान वहां से एक एंबुलेंस पहुंचा था। ऐसे में एंबुलेंस के फंसे होने की खबर मिलने पर पीएम मोदी ने अपना प्रोटोकॉल तोड़ा और उस एंबुलेंस को जाने दिया।

वीडियो में यह देखा गया है कि पीएम का काफिला रूका हुआ है और सामने से एक एंबुलेंस गुजर रहा है। इस 13 सेकेंड के वीडियो में एंबुलेंस के पास होने के बाद पीएम मोदी के काफिले को जाते हुए देखा गया है। 

इससे पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

आपको बता दें कि इससे पहले इससे पहले भी ऐसी घटनाएं घट चुकी है। इससे पहले पीएम मोदी जब गुजरात के दौरे पर थे तब ऐसी ही एक घटना घटी है। उस दौरान भी वे अपने प्रोटोकॉल को तोड़कर ऐसे ही एंबुलेंस को जगह दी थी। 

ऐसे में यह घटना भी उसी के तर्ज पर घटी है। यह घटना अहमदाबाद से गांधीनगर जाते समय घटी थी जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी। हिमाचल दौरे पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला भी बोला है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अब केवल दो ही राज्य में बची है और जहां उसके पास सत्ता है, वहां केवल झगड़ा ही हो रहा है। 

Web Title: PM Modi broke his protocol stopped convoy sent forward ambulance Himachal Pradesh Watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे