केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी, आदि शंकराचार्य की समाधि का किया लोकार्पण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 5, 2021 09:58 IST2021-11-05T08:34:23+5:302021-11-05T09:58:37+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अभी केदारनाथ धाम में मौजूद हैं। यहां पीएम मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि का लोकापर्ण किया। साथ ही मंदिर का दर्शन कर पूजा-अर्चना भी की

PM Modi arrives at Kedarnath, to offer prayers at the shrine and also inaugurate Adi Shankaracharya Samadhi shortly | केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी, आदि शंकराचार्य की समाधि का किया लोकार्पण

पीएम मोदी (Photo ANI)

Highlightsपीएम मोदी कई आधारशिलाओं का करेंगे लोकार्पणनिर्माण कार्यों का ले रहे हैं जायजा

केदारनाथ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने पहुंचे हैं। वे अभी केदारनाथ धाम में मौजूद हैं। यहां पीएम मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि का लोकापर्ण किया। साथ ही मंदिर का दर्शन कर पूजा-अर्चना भी की। पीएम के आगमन पर मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है। 


 

बता दें कि साल 2013 में आई आपदा के बाद प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में पुनः निर्माण कार्यों को करने की इच्छा जताई थी पर तब अनुमति नहीं मिली थी। वहीं पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने लगातार केदारनाथ के दौरे किए हैं और करोड़ों रुपए खर्च करके नई केदारपुरी बनाने का संकल्प लिया था, जिस पर लगातार कार्य किए जा रहे हैं। नई केदारपुरी के निर्माण का काम लगभग 90 फीसदी तक पूरा हो चुका है।

Web Title: PM Modi arrives at Kedarnath, to offer prayers at the shrine and also inaugurate Adi Shankaracharya Samadhi shortly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे