2019 के चुनाव में प्रधानमंत्री के प्रस्तावक रहे डोम राजा का निधन: पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया दुख, ट्वीट कर कही ये बात

By पल्लवी कुमारी | Published: August 25, 2020 02:05 PM2020-08-25T14:05:39+5:302020-08-25T14:52:26+5:30

डोम राजा जगदीश चौधरी ने मंगलवार (25 अगस्त) को शहर के सिगरा स्थित निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हुई।

PM Modi and Cm yogi on varanasi lok sabha elections Dom raja Jagdish Chaudhary dies | 2019 के चुनाव में प्रधानमंत्री के प्रस्तावक रहे डोम राजा का निधन: पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया दुख, ट्वीट कर कही ये बात

Domraja Jagdish Chaudhary (File Photo)

Highlightsडोम राजा जगदीश चौधरी के निधन के बाद मीरघाट स्थित उनके आवास पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है। 2019 के लोकसभा चुनाव में जगदीश चौधरी पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक बने थे।

लखनऊ: वाराणसी के डोम राजा जगदीश चौधरी का मंगलवार (25 अगस्त) को निधन हो गया। डोम राजा जगदीश चौधरी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर शोक जताया है। पीएम मोदी ने लिखा है, वाराणसी के डोम राजा जगदीश चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है। वे काशी की संस्कृति में रचे-बसे थे और वहां की सनातन परंपरा के संवाहक रहे। उन्होंने जीवनपर्यंत सामाजिक समरसता के लिए काम किया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे।

सीएम योगी ने लिखा, ''सामाजिक समरसता की भावना के प्रतीक पुरुष, काशीवासी डोम राजा श्री जगदीश चौधरी जी का निधन अत्यंत दुःखद है। श्री जगदीश चौधरी जी का कैलाशगमन सम्पूर्ण भारतीय समाज की एक बड़ी क्षति है। बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि आपको अपने परमधाम में स्थान प्रदान करें।" 2019 के लोकसभा चुनाव में जगदीश चौधरी पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक भी बने थे। 

अपने एक अन्य ट्वीट में सीएम योगी ने लिखा, बाबा विश्वनाथ के आराधक डोम राजा श्री जगदीश चौधरी जी के निवास पर पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की अगुवाई में धर्माचार्यों द्वारा सहभोज किया जाना, भेदभाव रहित भारतीय समाज की भावना का अप्रतिम उदाहरण था। दोनों हुतात्माओं की पुण्य स्मृति को प्रणाम!

वाराणसी के डोम राजा जगदीश चौधरी का मंगलवार को निधन शहर के सिगरा स्थित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। जगदीश चौधरी के परिवार वालों के मुताबिक आज (25 अगस्त) की सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में जाते ही थोड़े वक्त बाद उनकी मौत हो गई। डोम राजा लंबे समय से जांघ में घाव की समस्या से परेशान थे।

2019 के लोकसभा चुनाव में डोम राजा बने थे पीएम मोदी के प्रस्तावक

2019 के लोकसभा चुनाव में जगदीश चौधरी पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक बने थे। वाराणसी में ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी राजनैतिक पार्टी ने डोम राजा परिवार के  सदस्य को चुनाव में प्रस्तावक बनाया था। 

पीएम मोदी के प्रस्तावक बनने के बाद डोम राजा ने कहा, पहली बार किसी राजनीतिक पार्टी ने हमें पहचान दी है। जो हमारे पीएम हैं। सालों से हमारे हालात खराब हैं इनमें सुधार जरूर आया है लेकिन समाज में हमें पहचान नहीं मिली है। 

English summary :
Dom Raja Jagdish Chaudhary breathed his last on Tuesday (August 25) at the private hospital in Sigra in the city. He was hospitalized in the morning after his sudden deterioration, where he died.


Web Title: PM Modi and Cm yogi on varanasi lok sabha elections Dom raja Jagdish Chaudhary dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे