दिल्ली : केंद्र सरकार ने किसानों की मदद के उद्देश्य से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी । केंद्र सरकार की ओर से करोड़ों किसानों को के खाते में इस योजना की आठवीं किस्त के 2000 रुपए ट्रांसफर कर दिए गए हैं लेकिन अभी भी कुछ किसानों ऐसे हैं, जिनके खाते में 8 वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं । पात्र किसान लाभार्थी, जिन्हें अभी तक अपनी किस्त के पैसे नहीं मिले हैं। वह पीएम किसान वेबसाइट पर डिजिटल रूप से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।
कैसे चेक करें अपना स्टेटस
सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं । जहां आपको राइट साइड पर farmers corner का विकल्प मिलेगा। यहां बेनिफिशियरी स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें और नया पेज खुल जाएगा। नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या, मोबाइल नंबर में से किसी एक का विकल्प चुनिए, आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है उसका नंबर भरिए ।
इसके बाद GET DATA पर क्लिक करें । यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजैक्शन की जानकारी मिल जाएगी । मतलब कौन सी किस्त, कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई आपको पीएम किसान के आने से जुड़ी भी जानकारी मिलेगी ।
इसके अलावा अगर एफटीओ इज जनरेटर एंड पेमेंट कंफर्मेशन इज पेंडिंग लिखा हुआ दिख रहा है । इसका मतलब है कि आपका फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है और किस्त कुछ ही दिनों में आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी । ऐसे लोग परेशान होने की जरूरत नहीं है ।
लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रखें कि अगर आपकी कोई डॉक्यूमेंट पूरा ना होने की वजह से या फिर आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट नंबर की में गलती होने की वजह से पैसा अटका हुआ है, तो फटाफट इन चीजों को सुधार ले । वरना आपके खाते में आगे की किस्मों के पैसे भी आने में परेशानी हो सकती है ।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार हर वर्ष छोटे किसानों को सालाना 6000 रुपए मदद के रूप में देती है । सरकार के द्वारा किसानों को इस योजना के तहत दो -दो हजार की तीन किस्तों में 6000 रुपए प्रदान किए जाते हैं । सरकार ने योजना से जुड़ी जानकारी और किस्त की रकम के बारे में जानकारी देने के लिए कई सारे हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं । जिनकी मदद से पीएम किसान के लाभार्थी किसान अपनी किस्त और खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।