PM Kisan Samman Nidhi Yojana: 9वीं किस्त जारी, 9.75 करोड़ किसान, 19500 करोड़ ट्रांसफर, चेक कीजिए अपना नाम
By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 9, 2021 13:41 IST2021-08-09T13:37:12+5:302021-08-09T13:41:17+5:30
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: 14 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय लाभ की 8वीं किस्त जारी की थी।

आज से पहले 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि किसान परिवारों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत 9.75 करोड़ से अधिक किसानों को 19,500 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए।
पीएम-किसान योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है, जो प्रत्येक 2000 रुपये की तीन किश्तों में देय होता है। फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है।
इस योजना में अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि किसान परिवारों को हस्तांतरित की जा चुकी है। इससे पहले 14 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय लाभ की 8वीं किस्त जारी की थी।
PM Narendra Modi releases the 9th instalment of PM Kisan Samman Nidhi Scheme, via video conferencing. pic.twitter.com/eiAcByLKje
— ANI (@ANI) August 9, 2021
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में एक क्लिक के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में राशि सीधे हस्तांतरित की गई। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि राज्य मंत्रियों कैलाश चौधरी, शोभा करंदलाजे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
इस अवसर पर तोमर ने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए भारत सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि पीएम-किसान योजना इस दिशा में सफल और सार्थक सिद्ध हुई है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने किसान लाभार्थियों से संवाद भी किया।
Nation is a witness to the fact that PM Modi has been continuously working for all-round development of the nation. When Olympics was going to be held this yr, he held discussions with the athletes & players before that, he encouraged them: Union Minister Narendra Singh Tomar pic.twitter.com/aSVoTgKrHG
— ANI (@ANI) August 9, 2021
धनराशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाता है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत आज से पहले 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि किसान परिवारों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है।
ऐसे चेक करें अपना नाम
सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाएं
दाहिने किनारे पर फार्मर्स कार्नर पर क्लिक करें
आप बेनेफिशियरी स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें
एक नया पेज खुलेगा
अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें
आपको अपने स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी।