पीएम-किसान योजनाः 9.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान को आज मिलेगी अगली किस्त, ऐसे करें चेक

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 9, 2021 07:10 IST2021-08-08T20:06:10+5:302021-08-09T07:10:04+5:30

PM Kisan Samman Nidhi Yojana:  प्रधानमंत्री किसान लाभार्थियों से संवाद करने के बाद उन्हें संबोधित भी करेंगे।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 9-75 crore beneficiary farmers get next installment 9 august check this way | पीएम-किसान योजनाः 9.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान को आज मिलेगी अगली किस्त, ऐसे करें चेक

कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहेंगे।

Highlights2000 रुपये की तीन किस्तों में प्रत्येक चार माह में प्रदान किया जाता है। लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ दिया जाता है।धनराशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाता है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की अगली किश्त जारी करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, इसके माध्यम से 9.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 19,500 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि का हस्तांतरण किया जा सकेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान लाभार्थियों से संवाद करने के बाद उन्हें संबोधित भी करेंगे।

पीएम-किसान योजना के तहत पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ दिया जाता है और इस वित्तीय लाभ को 2000 रुपये की तीन किस्तों में प्रत्येक चार माह में प्रदान किया जाता है। धनराशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाता है।

पीएमओ ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि किसान परिवारों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहेंगे।

इस तरह चेक कीजिएः खाते में पैसा की नहीं...

सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाएं

दाहिने किनारे पर फार्मर्स कार्नर पर क्लिक करें

आप बेनेफिशियरी स्‍टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें

एक नया पेज खुलेगा

अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें

आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Web Title: PM Kisan Samman Nidhi Yojana 9-75 crore beneficiary farmers get next installment 9 august check this way

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे