हमने महामारी के समय में भी किसानों की ताकत देखी, पीएम मोदी बोले-MSP पर बड़ी खरीद जारी
By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 9, 2021 14:05 IST2021-08-09T13:57:34+5:302021-08-09T14:05:41+5:30
PM Kisan: देशभर के 9.75 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 19,500 करोड़ रुपये हस्तांतरित किया।

धनराशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाता है।
PM Kisan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने महामारी के समय में भी भारत के किसानों की ताकत देखी है। रिकॉर्ड उत्पादन के बीच, सरकार ने किसानों की कठिनाइयों को कम करने का भी प्रयास किया। बीज और उर्वरक उपलब्ध कराने से लेकर किसानों को उनकी उपज को मंडियों तक पहुंचाने में मदद करने के लिए सरकार ने सभी प्रयास किए।
पीएम मोदी ने कहा कि देश इस साल अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। यह महत्वपूर्ण मील का पत्थर न केवल हमारे लिए गर्व की बात है बल्कि नए संकल्पों और लक्ष्यों का भी अवसर है। इस मौके पर हमें तय करना है कि हम अगले 25 सालों में भारत को कहां देखना चाहते हैं।
The nation will be celebrating its 75th Independence Day this year. This important milestone is not only a matter of pride for us but also an occasion for new resolutions & goals. On this occasion, we have to decide that where do we want to see India in the next 25 years: PM Modi pic.twitter.com/WDSmi65hAt
— ANI (@ANI) August 9, 2021
पीएम-किसान योजना से किसानों के जीवन में आया सकारात्मक बदलाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार देश के किसानों का जीवन आसान बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है और ऐसा ही एक प्रयास प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना है, जिससे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।
प्रधानमंत्री का यह बयान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय लाभ की अगली किश्त जारी करने से ठीक एक दिन पहले आया है। वह सोमवार को एक कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से देशभर के 9.75 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 19,500 करोड़ रुपये हस्तांतरित किया।
We've seen the strength of India's farmers even at the time of pandemic. Amid record production, Govt also made an effort to minimise the difficulties of farmers. From providing seeds and fertilisers, to helping the farmers take their produce to markets, govt made all efforts: PM pic.twitter.com/qrlimNOmMq
— ANI (@ANI) August 9, 2021
देश के परिश्रमी किसानों के जीवन को अधिक से अधिक आसान बनाने के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘इस योजना से जिस प्रकार हमारे किसान भाई-बहनों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है, वो अत्यंत हर्ष का विषय है।’’ पीएम-किसान योजना के तहत पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ दिया जाता है और इस वित्तीय लाभ को 2000 रुपये की तीन किस्तों में प्रत्येक चार माह में प्रदान किया जाता है।
धनराशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाता है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि किसान परिवारों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित थे।