हमने महामारी के समय में भी किसानों की ताकत देखी, पीएम मोदी बोले-MSP पर बड़ी खरीद जारी

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 9, 2021 14:05 IST2021-08-09T13:57:34+5:302021-08-09T14:05:41+5:30

PM Kisan: देशभर के 9.75 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 19,500 करोड़ रुपये हस्तांतरित किया।

PM Kisan PM narendra Modi strength of India's farmers even at the time of pandemic record production | हमने महामारी के समय में भी किसानों की ताकत देखी, पीएम मोदी बोले-MSP पर बड़ी खरीद जारी

धनराशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाता है।

Highlightsपीएम मोदी ने कहा कि देश इस साल अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।वित्तीय लाभ को 2000 रुपये की तीन किस्तों में प्रत्येक चार माह में प्रदान किया जाता है।

PM Kisan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने महामारी के समय में भी भारत के किसानों की ताकत देखी है। रिकॉर्ड उत्पादन के बीच, सरकार ने किसानों की कठिनाइयों को कम करने का भी प्रयास किया। बीज और उर्वरक उपलब्ध कराने से लेकर किसानों को उनकी उपज को मंडियों तक पहुंचाने में मदद करने के लिए सरकार ने सभी प्रयास किए।

पीएम मोदी ने कहा कि देश इस साल अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। यह महत्वपूर्ण मील का पत्थर न केवल हमारे लिए गर्व की बात है बल्कि नए संकल्पों और लक्ष्यों का भी अवसर है। इस मौके पर हमें तय करना है कि हम अगले 25 सालों में भारत को कहां देखना चाहते हैं।

पीएम-किसान योजना से किसानों के जीवन में आया सकारात्मक बदलाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार देश के किसानों का जीवन आसान बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है और ऐसा ही एक प्रयास प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना है, जिससे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।

प्रधानमंत्री का यह बयान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय लाभ की अगली किश्त जारी करने से ठीक एक दिन पहले आया है। वह सोमवार को एक कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से देशभर के 9.75 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 19,500 करोड़ रुपये हस्तांतरित किया।

देश के परिश्रमी किसानों के जीवन को अधिक से अधिक आसान बनाने के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘इस योजना से जिस प्रकार हमारे किसान भाई-बहनों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है, वो अत्यंत हर्ष का विषय है।’’ पीएम-किसान योजना के तहत पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ दिया जाता है और इस वित्तीय लाभ को 2000 रुपये की तीन किस्तों में प्रत्येक चार माह में प्रदान किया जाता है।

धनराशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाता है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि किसान परिवारों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित थे। 

Web Title: PM Kisan PM narendra Modi strength of India's farmers even at the time of pandemic record production

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे