प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया
By भाषा | Updated: July 2, 2021 21:55 IST2021-07-02T21:55:57+5:302021-07-02T21:55:57+5:30

प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया
नयी दिल्ली, दो जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत को लेकर शोक जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।
जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग से एक निजी यात्री वाहन के फिसलकर एक गहरी खाई में गिर जाने से यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के रामबन में एक दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की मैं कामना करता हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।