प्रधानमंत्री ने मशहूर कलाकार अरविंद त्रिवेदी, घनश्याम नायक के निधन पर शोक जताया

By भाषा | Updated: October 6, 2021 10:53 IST2021-10-06T10:53:05+5:302021-10-06T10:53:05+5:30

PM condoles the demise of famous artist Arvind Trivedi, Ghanshyam Nayak | प्रधानमंत्री ने मशहूर कलाकार अरविंद त्रिवेदी, घनश्याम नायक के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री ने मशहूर कलाकार अरविंद त्रिवेदी, घनश्याम नायक के निधन पर शोक जताया

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनय के माध्यम से दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाले कलाकारों अरविंद त्रिवेदी और घनश्याम नायक के निधान पर बुधवार को शोक जताया।

त्रिवेदी ने प्रसिद्ध टेलीविजन धारावाहिक ‘‘रामायण’’ में रावण की भूमिका निभायी थी जबकि नायक ने लोकप्रिय धारावाहिक ‘‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’’ में नट्टू काका का किरदार निभाया।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘पिछले कुछ दिनों में हमने दो प्रतिभावान कलाकारों को खो दिया जिन्होंने कला के माध्यम से लोगों का दिल जीता। घनश्याम नायक को उनकी बहुआयामी भूमिकाओं, खासकर लोकप्रिय धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लिए याद किया जाएगा। वह बेहद ही सरल और सौम्य थे।’’

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमने अरविंद त्रिवेदी को खो दिया जो ना सिर्फ एक असाधारण कलाकार थे बल्कि जन सेवा के लिए तत्पर रहते थे। टीवी धारावाहिक रामायण में उनकी भूमिका को आने वाली पीढ़ियां भी याद करेंगी। दोनों ही कलाकारों के परिजनों व प्रशंसकों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM condoles the demise of famous artist Arvind Trivedi, Ghanshyam Nayak

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे