प्रधानमंत्री ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए बनी राष्ट्रीय समिति की दूसरी बैठक की अध्यक्षता की

By भाषा | Updated: December 22, 2021 19:27 IST2021-12-22T19:27:12+5:302021-12-22T19:27:12+5:30

PM chairs the second meeting of the National Committee to celebrate 'Azadi Ka Amrit Mahotsav' | प्रधानमंत्री ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए बनी राष्ट्रीय समिति की दूसरी बैठक की अध्यक्षता की

प्रधानमंत्री ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए बनी राष्ट्रीय समिति की दूसरी बैठक की अध्यक्षता की

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए जाने वाले समारोहों व कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए गठित की गई राष्ट्रीय समिति की दूसरी बैठक बुधवार को आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की।

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उनके मुताबिक प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी सहित कई केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल हुए।

इस समिति के सदस्यों में पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार व सुमित्रा महाजन, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, विभिन्न राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, आध्यात्मिक नेता, कलाकार तथा जीवन के अन्य क्षेत्रों के विख्यात व्यक्ति शामिल हैं।

समिति की पहली बैठक इसी साल मार्च महीने में हुई थी, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति पाटिल, पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा सहित अन्य नेताओं ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM chairs the second meeting of the National Committee to celebrate 'Azadi Ka Amrit Mahotsav'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे