PM Cares Fund:पिडिलाइट ने 25 करोड़, लैंक्सेस ने दो करोड़ और शार्प ने दिया पांच लाख रुपये का दान

By भाषा | Published: April 13, 2020 06:18 PM2020-04-13T18:18:59+5:302020-04-13T18:18:59+5:30

लैंक्सेस इंडिया ने महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में भी अपनी साइट्स के आस-पास की जगहों पर फेस मास्क, डिसइंफेक्टैन्ट्स, हैण्ड सैनिटाइजर्स, लिक्विड सोप, किराना, आदि जैसी सामग्री के दान के लिये अतिरिक्त 30 लाख (3 मिलियन) रुपए देने की भी घोषणा की है।

PM Cares Fund Pidilite donated Rs 25 crore, Lanxes gave two crore and Sharp donated Rs five lakh | PM Cares Fund:पिडिलाइट ने 25 करोड़, लैंक्सेस ने दो करोड़ और शार्प ने दिया पांच लाख रुपये का दान

पीएम-केयर्स कोष का गठन कोरोना वायरस जैसी आपदाओं से निपटने में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए किया गया है। (file photo)

Highlightsस्थानीय जरूरतों के मुताबिक इस सामग्री की खरीदारी हर जगह स्थानीय आधार पर की जाएगी।कंपनी ने हरियाणा और पंचकुला के सरकारी अस्पतालों में 24 एयर प्यूरीफायर दिए हैं।

मुंबई/नई दिल्लीः फेविकोल ब्रांड एधेसिव उत्पादों का कारोबार करने वाली पिडिलाइट इंडस्ट्रीज कोरोना वायरस संकट के राहत उपायों के लिए 25 करोड़ रुपये का योगदान करने की घोषणा की है।

कंपनी ने सोमवार को कहा कि यह दान वह केंद्र और राज्य के विभिन्न आपदा राहत कोषों में दान करेगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक भरत पुरी ने कहा, ‘‘इस महामारी से निपटने के लिए हम अपनी सरकार के प्रयासों ओर देश के लोगों के साथ खड़े हैं।’’

इसी बीच दिल्ली से जारी समाचार के मुताबिक उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली जापानी कंपनी शार्प ने आकस्मिक स्थितियों के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम-केयर्स) में पांच लाख रुपये दान करने की घोषणा की। पीएम-केयर्स कोष का गठन कोरोना वायरस जैसी आपदाओं से निपटने में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए किया गया है।

इसके अलावा कंपनी ने हरियाणा और पंचकुला के सरकारी अस्पतालों में 24 एयर प्यूरीफायर दिए हैं। इस मौके पर कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक शिंजी मिनाटोगावा ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के आह्वान पर वह यह मदद भेज रही है। भारत में वर्तमान समय में जारी कोरोनावायरस महामारी से लड़ने में मदद के लिए, स्पेशियल्टी केमिकल्स कंपनी लैंक्सेस ने अपनी सीएसआर पहल के हिस्से के तौर पर प्राइम मिनिस्टर्स सिटिजन असिस्टेन्स एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशंस फंड (पीएम केयर्स फंड) को 2 करोड़ का दान दिया है।

कंपनी ने कोरोनावायरस के फैलाव के विरुद्ध लड़ाई में सहयोग के लिये बहुमुखी दृष्टिकोण अपनाया है। इस व्यापक सहयोग में पीएम केयर्स फंड को वित्तीय सहयोग के अलावा उत्पाद (रिलाई प्लस ऑन टीएम विरकॉन टीएम) दान करना और अनिवार्य आपूर्तियों का दान शामिल है।

लैंक्सेस इंडिया ने महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में भी अपनी साइट्स के आस-पास की जगहों पर फेस मास्क, डिसइंफेक्टैन्ट्स, हैण्ड सैनिटाइजर्स, लिक्विड सोप, किराना, आदि जैसी सामग्री के दान के लिये अतिरिक्त 30 लाख (3 मिलियन) रुपए देने की भी घोषणा की है। स्थानीय जरूरतों के मुताबिक इस सामग्री की खरीदारी हर जगह स्थानीय आधार पर की जाएगी और इसे संबद्ध नगर पालिकाओं तथा सरकारी एजेंसियों को सौंपा जाएगा।


 

Web Title: PM Cares Fund Pidilite donated Rs 25 crore, Lanxes gave two crore and Sharp donated Rs five lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे