मालाबार अभ्यास की मेजबानी करेगा ऑस्ट्रेलिया- पीएम अल्बनीज

By अंजली चौहान | Published: March 10, 2023 10:07 AM2023-03-10T10:07:10+5:302023-03-10T10:10:54+5:30

उन्होंने कहा कि उकी यात्रा हिंद-प्रशांत क्षेत्र और इससे अलग ऑस्ट्रेलिया के दृष्टिकोण के केंद्र में भारत को रखने की उनकी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। 

PM Anthony Albanese said Australia will host the Malabar exercise | मालाबार अभ्यास की मेजबानी करेगा ऑस्ट्रेलिया- पीएम अल्बनीज

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भारत दौरे पर पहुंचे हैंऑस्ट्रेलियाई पीएम ने नौसेना के विमान आईएनएस विक्रांत पर की सवारी ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने घोषणा की है कि मालाबार अभ्यास की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज इस समय भारत दौरे पर हैं। गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने भारत के स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर सवार हुए। वह करीब एक घंटे से ज्यादा समय के लिए विमान पर सवार हुए। 

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पीएम द्वारा घोषणा की गई कि उनका देश ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका से जुड़े नौसैनिक अभ्यास मालाबार की मेजबानी करेगा। इसके साथ ही कहा गया कि शक्तिशाली क्वाड नौसेना इस साल सिडनी के तट पर मालाबार श्रृंखला के तहत उन्नत नौसैनिक अभ्यास के लिए तैयार हैं। मालाबार अभ्यास की तारीखों और कार्यक्रम पर काम किया जा रहा है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने कहा कि पिछले साल भारत और ऑस्ट्रेलिया ने पहले से कहीं ज्यादा अभ्यास और संवाद किए हैं। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों में एक बड़े कदम के रूप में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार एक-दूसरे के क्षेत्रों में समुद्री गश्ती विमान तैनात किए हैं। 

दरअसल, साल 2020 से पूर्वी चीन सागर में आयोजित 2022 अभ्यास के साथ QUAD नौसेना द्वारा वार्षिक मालाबार नौसेनिक अभ्यास में भाग लिया जाता है। 

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज ने कहा कि शानदार आईएनएस विक्रांत पर औपचारिक रूप से घोषणा करते हुए कहा कि उन्हें खुशी हो रही है कि इस साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया पहली बार मालाबार अभ्यास की मेजबानी करेगा और भारत भी पहली बार ऑस्ट्रेलिया के टैलिसमैन सैबर अभ्यास में भाग लेगा। 

उन्होंने कहा कि उकी यात्रा हिंद-प्रशांत क्षेत्र और इससे अलग ऑस्ट्रेलिया के दृष्टिकोण के केंद्र में भारत को रखने की उनकी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। 

भले ही ऑस्ट्रेलिया AUKUS रणनीतिक गठबंधन का हिस्सा है और अमेरिका के पास जापान के योकोसुका में एक फॉरवर्ड नेवल बेस है, भारत अपने रणनीतिक स्वायत्त दृष्टिकोण के साथ इंडो-पैसिफिक में सभी तीन देशों का करीबी भागीदार है। ऑस्ट्रेलिया अपनी ओर से भारत के द्विपक्षीय संबंधों का प्रत्युत्तर दे रहा है और नई दिल्ली के साथ बोर्ड संबंधों को मजबूत करने का इच्छुक है।

बता दें कि प्रधानमंत्री अल्बनीज आज राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने और कई द्विपक्षीय समझौतों का आदान-प्रदान करने का कार्यक्रम है। 

Web Title: PM Anthony Albanese said Australia will host the Malabar exercise

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे