जिला अदालतों में अर्जी दाखिल करने की प्रणाली को उन्नत करने की याचिका: उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार से रुख पूछा

By भाषा | Published: June 3, 2021 07:37 PM2021-06-03T19:37:19+5:302021-06-03T19:37:19+5:30

Plea to upgrade the system of filing applications in district courts: High Court asks Delhi government's stand | जिला अदालतों में अर्जी दाखिल करने की प्रणाली को उन्नत करने की याचिका: उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार से रुख पूछा

जिला अदालतों में अर्जी दाखिल करने की प्रणाली को उन्नत करने की याचिका: उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार से रुख पूछा

नयी दिल्ली, तीन जून दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर एक याचिका में दावा किया गया कि राष्ट्रीय राजधानी में जिला न्यायालयों में आवेदन या संबंधित दस्तावेजों को ऑनलाइन दाखिल करने का कोई प्रावधान नहीं है और वहां की प्रणाली को उन्नत करने की आवश्यकता है। अदालत ने इस मामले में सुनवाई करते हुये बृहस्पतिवार को दिल्ली सरकार को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया।

न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने दिल्ली सरकार और उच्च न्यायालय के महापंजीयक दोनों को निचली अदालतों में आवेदन दाखिल करने की प्रणाली से संबंधित याचिका में उठाए गए मुद्दों के संबंध में स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है।

याचिकाकर्ता अर्थशास्त्री अभिजीत मिश्रा ने अदालत को बताया कि दिल्ली उच्च न्यायालय में सबसे अच्छी ऑनलाइन फाइलिंग प्रणाली है और इसे जिला अदालतों में भी लागू किया जाना चाहिए।

न्यायमूर्ति पल्ली ने कहा कि मिश्रा की याचिका में उठाए गए कुछ मुद्दे सही हैं और इस पर गौर किए जाने की जरूरत है।

इस टिप्पणी के साथ ही अदालत ने उच्च न्यायालय के महापंजीयक और दिल्ली सरकार को 16 जुलाई से पहले अपनी स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Plea to upgrade the system of filing applications in district courts: High Court asks Delhi government's stand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे