अनुच्छेद 370 के साथ छेड़छाड़ की कोशिश करने वाले आग के साथ खेल रहे हैं: फारूक अब्दुल्ला

By भाषा | Published: April 25, 2019 10:37 PM2019-04-25T22:37:58+5:302019-04-25T22:37:58+5:30

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीरी लोगों को कोई भी दबा नहीं सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘ इतिहास इस बात का गवाह है कि कोई भी कश्मीरियों को गुलाम नहीं बना पाया।

Playing with fire trying to tamper with Article 370: Abdullah | अनुच्छेद 370 के साथ छेड़छाड़ की कोशिश करने वाले आग के साथ खेल रहे हैं: फारूक अब्दुल्ला

अनुच्छेद 370 के साथ छेड़छाड़ की कोशिश करने वाले आग के साथ खेल रहे हैं: फारूक अब्दुल्ला

 नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि जो लोग अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35-ए को निरस्त करने के प्रयास में लगे हैं, वे आग से खेल रहे हैं। संविधान के ये दोनों अनुच्छेद जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को सुनिश्चित करते हैं।

कुलगाम जिले के देवसर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ अभी आग बुझाने की जरूरत है न कि उसमें घी डालने की।’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीरी लोगों को कोई भी दबा नहीं सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘ इतिहास इस बात का गवाह है कि कोई भी कश्मीरियों को गुलाम नहीं बना पाया। हमने मुगलों, पठानों और अन्य अत्याचारी शासनों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और किसी को भी हमने खुद को दबाने नहीं दिया।’’

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ नई दिल्ली को हमारा आदर-सम्मान तब तक ही हासिल है जब तक वह इस राज्य के लोगों को आदर करेंगे। हमारे आत्म-सम्मान के साथ छेड़-छाड़ करने की किसी को भी इजाजत नहीं है क्योंकि कश्मीरी लोग हमेशा ईंट का जवाब पत्थर से देते हैं।’’

Web Title: Playing with fire trying to tamper with Article 370: Abdullah



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Jammu And Kashmir Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/jammu-and-kashmir.