पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिन पर राज्यभर में पौधरोपण अभियान

By भाषा | Published: September 5, 2021 05:58 PM2021-09-05T17:58:26+5:302021-09-05T17:58:26+5:30

Plantation drive across the state on the birthday of former Deputy Chief Minister Sachin Pilot | पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिन पर राज्यभर में पौधरोपण अभियान

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिन पर राज्यभर में पौधरोपण अभियान

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिन के अवसर पर उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को राज्य के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में एक पौधरोपण अभियान चलाया जायेगा।पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मंगलवार को 44 वर्ष के हो जायेंगे। पायलट के समर्थकों ने बताया कि पौधरोपण का यह एक रिकॉर्ड तोड़ अभियान होगा जिसके तहत एक दिन में दस लाख से अधिक पेड़ लगाए जायेंगे । इससे पूर्व एक दिन में पौधरोपण का अंतिम रिकॉर्ड डूंगरपुर में था जहा 2009 में तत्कालीन डूंगरपुर जिला कलेक्टर के नेतृत्व में स्वयंसेवकों के एक दल ने 6.11 लाख पौधे लगाये थे। पायलट का जन्मदिन हालांकि मंगलवार को है लेकिन उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में सोमवार को चलाये जा रहे पौधरोपरण अभियान के जरिये कई लोग यह संदेश देने की कवायद के रूप में देखते हैं कि पायलट को राज्यभर के लोगों का समर्थन प्राप्त हैं। पिछले वर्ष उनके जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 400 रक्तदान शिविरों के जरिये लगभग 45,000 यूनिट खून एकत्रित किया गया था। वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों को देख रहे पार्टी के एक नेता ने कहा कि 200 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक में कम से कम 5000 पेड़ लगाए जाएंगे। नेता ने कहा कि ‘‘पौधारोपण अभियान राज्यभर में चलाया जायेगा, हालांकि जयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभागों में पौधरोपण लक्ष्य से अधिक होने के संभावना है।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘ हमने राज्य स्तरीय अभियान की योजना बड़े पैमाने पर बनाई है। कुछ ही दिनों में पेड़ों और पानी के टैंकरों की व्यवस्था की है और इससे पता चलता है कि राजस्थान में पायलट को कितना समर्थन मिल रहा है। यह अभियान कल सफलतापूर्वक चलाया जाएगा।’ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव महेश शर्मा ने रविवार को बताया कि ‘‘ बड़े पैमाने पर पौधरोपण अभियान की तैयारी पिछले कुछ दिनों से चल रही है और राज्यभर से पौधे खरीदे गए है। स्थानीय नर्सरी से पौधे खरीदने के अलावा, महाराष्ट्र और कर्नाटक से भी कुछ पौधों के ट्रक मंगवाए गए हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘यह अभियान पायलट के विचारों और पर्यावरण के बारे में चिंताओं से प्रेरित है इसलिये हमने इसे अमल में लाने की योजना बनाई है। पूरी योजना तकनीकी और वैज्ञानिक तरीके से अमल में लायी जायेगी और सभी पौधों के रिकॉर्ड एकत्र किये जायेंगे।’’ शर्मा ने बताया कि पौधारोपण का कार्य ग्राम स्तर पर किया जायेगा और सरंपच, प्रधान आदि सभी हितधारकों को जोड़ा जायेगा और एक-एक पौधे का रिकॉर्ड लिया जायेगा। पौधरोपण में पार्टी के कई विधायक, पूर्व विधायक, पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश के सभी सातों संभागों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चौधरी ने कहा, ‘‘यह एक बड़ा राज्यस्तरीय कार्यक्रम है जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।’’ लाडनूं (नागौर) के कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों, स्थानीय निकायों, स्कूलों, पार्को आदि की जमीनों पर पौधरोपण का काम होगा और जो लोग इस अभियान से जुड़े हैं वे यह सुनिश्चित करेंगे कि पौधे का विकास होता रहे। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता और युवा राज्य में एक ही दिन में बड़े पैमाने पर पौधारोपण के डूंगरपुर में बने रिकॉर्ड को तोड़ेंगे। कल के अभियान को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर युवाओं में उत्साह है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 5,000 पौधे लगाने का लक्ष्य है जो अलग-अलग हो सकता है।भाकर ने कहा, “कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में पौधो की संख्या अधिक हो सकती है। हमें उम्मीद है कि अभियान के दौरान पौधों की संख्या 10 लाख को पार कर जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Plantation drive across the state on the birthday of former Deputy Chief Minister Sachin Pilot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे