उड़ान के दौरान दिल का दौरा पड़ने वाले पायलट की अस्पताल में मौत

By भाषा | Published: August 30, 2021 06:52 PM2021-08-30T18:52:46+5:302021-08-30T18:52:46+5:30

Pilot who suffered heart attack during flight dies in hospital | उड़ान के दौरान दिल का दौरा पड़ने वाले पायलट की अस्पताल में मौत

उड़ान के दौरान दिल का दौरा पड़ने वाले पायलट की अस्पताल में मौत

बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की मस्कट से ढाका की उड़ान के दौरान 27 अगस्त को पायलट को दिल का दौरा पड़ गया था, जिनकी सोमवार को नागपुर के एक अस्पताल में मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पायलट नौशाद अताउल कय्यूम (49) को दिल का दौरा पड़ने के बाद विमान को आपात स्थिति में नागपुर हवाईअड्डे पर उतारना पड़ा था। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि पायलट को नागपुर हवाईअड्डे से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित किंग्सवे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई। गौरतलब है कि गत शुक्रवार को आपात स्थिति में उतरने वाले इस बोइंग विमान में 126 यात्री सवार थे। जब विमान को आपात स्थिति में उतारने के लिए कोलकाता एटीसी से संपर्क किया गया, उस समय वह रायपुर के पास था, जिसके बाद उसे निकटतम नागपुर हवाईअड्डे पर उतरने की सलाह दी गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pilot who suffered heart attack during flight dies in hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biman Bangladesh Airlines