यूपी: चीनी मिलों ने तुरंत भुगतान शुरू नहीं किया तो मिल गेट पर होगी अगली सभा-बोले वरुण गांधी, खाली पदों और आवारा पशुओं का भी उठाया मुद्दा

By भाषा | Published: January 9, 2023 11:50 AM2023-01-09T11:50:34+5:302023-01-09T12:00:08+5:30

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने राज्य में खाली पदों की भर्ती पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ‘‘एक करोड़ सरकारी पद खाली पड़े हैं, सरकार को यह पद भरने चाहिये। इस काम में हम मदद करने को तैयार हैं।’’

Pilibhit constituency bjp MP Varun Gandhi give ultimatum to sugar mills to pay farmers dues vacant posts stray animals | यूपी: चीनी मिलों ने तुरंत भुगतान शुरू नहीं किया तो मिल गेट पर होगी अगली सभा-बोले वरुण गांधी, खाली पदों और आवारा पशुओं का भी उठाया मुद्दा

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsभाजपा सांसद वरुण गांधी यूपी के चीनी मिलों को सीधी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर भुगतान जल्द नहीं शुरू हुआ तो अगली सभा मिल के गेट पर होगी। यही नहीं उन्होंने खाली पदों और आवारा पशुओं का भी मुद्दा उठाया है और इस पर सवाल खड़ा किया है।

लखनऊ: सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पीलीभीत क्षेत्र के सांसद वरुण गांधी ने कहा है या तो चीनी मिलें किसानों को गन्ने के बकाए का भुगतान करें या फिर वे प्रदर्शन का सामना करने के लिए तैयार रहें। 

अपने संसदीय क्षेत्र के बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के अर्सियाबोज गांव में एक जनसंवाद कार्यक्रम में सांसद वरुण गांधी ने कहा कि चीनी मिलें किसानों का भुगतान तुरंत करें, नहीं तो वह इन मिलों के गेट पर सभा करेंगे। 

खाली पदों पर भी भाजपा सांसद वरुण गांधी ने बोला है

आपको बता दें कि सांसद ने स्थानीय दो चीनी मिलों का नाम विशेष तौर पर लिया है। उन्होंने देश में बेरोजगारी की स्थिति पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, ‘‘एक करोड़ सरकारी पद खाली पड़े हैं, सरकार को यह पद भरने चाहिये। इस काम में हम मदद करने को तैयार हैं।’’ 

सांसद वरुण गांधी ने आवारा पशुओं का भी मुद्दा उठाया है

किसानों ने सांसद के सामने आवारा पशुओं का मुद्दा उठाया और कहा कि आवारा पशु फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस पर गांधी ने कहा कि सरकार और प्रशासन को इस समस्या का जल्द समाधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की भी काफी शिकायतें आ रही हैं। 

किसानों ने एक चौकी प्रभारी की शिकायत की जिसे गांधी ने मंच से फटकार लगाई। गौरतलब है कि पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र की पांच विधानसभा सीटों में एक बरेली जिले की बहेड़ी विधानसभा सीट भी शामिल है। बाकी पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर और बीसलपुर सीटें पीलीभीत जिले की हैं। 

Web Title: Pilibhit constituency bjp MP Varun Gandhi give ultimatum to sugar mills to pay farmers dues vacant posts stray animals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे