डीआरडीओ जासूसी मामले में सीबीआई या एनआईए जांच के लिए जनहित याचिका दायर

By भाषा | Updated: September 28, 2021 22:05 IST2021-09-28T22:05:28+5:302021-09-28T22:05:28+5:30

PIL filed for CBI or NIA probe in DRDO espionage case | डीआरडीओ जासूसी मामले में सीबीआई या एनआईए जांच के लिए जनहित याचिका दायर

डीआरडीओ जासूसी मामले में सीबीआई या एनआईए जांच के लिए जनहित याचिका दायर

कटक (ओडिशा), 28 सितंबर उड़ीसा उच्च न्यायालय में मंगलवार को एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर कर डीआरडीओ जासूसी मामले की जांच किसी केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपने का आग्रह किया गया है। इसमें कहा गया है कि ओडिशा के बालासोर जिले के चांदीपुर में डीआरडीओ जासूसी मामले के तार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़े हुए हैं।

वकील अरूण कुमार बुधिया ने अपनी याचिका में कहा कि मामले की जांच कर रही ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा इसके संपर्कों का पता लगाने में ‘‘सक्षम नहीं’’ है और वह सच्चाई का खुलासा नहीं कर पाएगी।

बुधिया ने कहा, ‘‘यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है और इसे सीबीआई या एनआईए को सौंपा जाना चाहिए।’’

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) के कम से कम पांच कर्मचारियों को धन एवं शादी सहित अन्य वादों के बदले रक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं विदेशी एजेंसियों को कथित तौर पर देने के लिए गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पता चला है कि दुबई की एक ‘रहस्यमयी’ महिला आईटीआर के गिरफ्तार कर्मचारियों से ब्रिटेन में पंजीकृत सिम कार्ड के मार्फत संपर्क में थी। वह सोशल मीडिया के जरिए उनसे जुड़ी थी और उनमें से एक के साथ उसने शादी करने का वादा किया था। उसने अलग-अलग पहचान, पेशे एवं पते का इस्तेमाल किया।

बुधिया ने कहा, ‘‘इस तरह की परिस्थितियों में राज्य पुलिस के लिए यह कठिन होगा कि इतने संवेदनशील मामले में गहन जांच करे और दोषियों पर शिकंजा कस सके।’’

खबर लिखे जाने तक उच्च न्यायालय ने पीआईएल का संज्ञान नहीं लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PIL filed for CBI or NIA probe in DRDO espionage case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे