UP: पेट्रोल लेने के बाद शख्स ने दिया 2 हजार का नोट तो पेट्रोल पंप कर्मचारी ने वापस निकाल लिया तेल, जानें पूरा मामला, देखें वीडियो

By आजाद खान | Published: May 23, 2023 01:08 PM2023-05-23T13:08:51+5:302023-05-23T14:51:56+5:30

इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया है और लिखा है कि "यूपी के जालौन में पेट्रोल पंप पर 2000 का नोट दिया। कर्मचारियों ने नोट लेने से मना कर दिया। बाद में डाला पेट्रोल भी टंकी से निकाल लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।"

petrol pump employee took back oil when customer give rs 2000 notes in up jalaun district video | UP: पेट्रोल लेने के बाद शख्स ने दिया 2 हजार का नोट तो पेट्रोल पंप कर्मचारी ने वापस निकाल लिया तेल, जानें पूरा मामला, देखें वीडियो

फोटो सोर्स: Twitter @NigarNawab

Highlightsसोशल मीडिया पर यूपी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडिोय में एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी को बाइक से पेट्रोल निकालते हुए देखा गया है। कर्मचारी इसलिए पेट्रोल निकाल देता है क्योंकि ग्राहक तेल लेने के बाद दो हजार का नोट दिया था।

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के जालौन जिले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि पेट्रोल पंप कर्मचारी ने ग्राहक के बाइक से पेट्रोल वापस निकाल लिया है। दरअसल, एक ग्राहक एक पेट्रोल पंप पर जाता है और वहां से पेट्रोल लेता है। ऐसे में जब वे पैसे देता है तो पेट्रोल पंप कर्मचारी ग्राहक से कथित तौर पर पैसे नहीं लेता है क्योंकि वह दो हजार का नोट था। 

यही नहीं दावा यह भी है कि दो हजार के रुपए को स्वीकार नहीं करने और ग्राहक द्वारा तेल की कीमत के पैसे नहीं देने के कारण, पेट्रोल पंप कर्मचारी ग्राहक की बाइक से पेट्रोल वापस निकाल लेता है। घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने भी मामले का संज्ञान लिया है और कार्रवाई की बात कही है। 

क्या दिखा है वीडियो 

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि कथित तौर पर ग्राहक के बाइक से एक पेट्रोल पंप कर्मचारी पेट्रोल वापस बाहर निकाल रहा है। असल में पूरी घटना यह है कि एक ग्राहक किसी पेट्रोल पंप पर जाता है और वहां पर अपनी बाइक में पेट्रोल भराता है। दावा है कि इसके बाद वह पैसे देता है जो दो हजार का नोट होता है। ऐसे में पेट्रोल पंप कर्मचारी कथित तौर पर दो हजार के नोट को लेने से इंकार कर देता है और बाइक भरे हुए पेट्रोल को बाहर निकालने लगता है। 

इस दौरान एक शख्स इस घटना का वीडियो बनाता है जिसमें कथित तौर पेट्रोल पंप कर्मचारी को ग्राहक के बाइक से फिर से पेट्रोल को निकालते हुए देखा गया है। यही नहीं पेट्रोल पंप कर्मचारी भी यह देख रहे है कि उनका वीडियो बनाया जा रहा है फिर भी वे ग्राहक को दिए गए पेट्रोल को बाहर निकालते जा रहा है। इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है और लिखा है कि "यूपी के जालौन में पेट्रोल पंप पर 2000 का नोट दिया। कर्मचारियों ने नोट लेने से मना कर दिया। बाद में डाला पेट्रोल भी टंकी से निकाल लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।"

घटना को लेकर पुलिस ने भी लिया है संज्ञान

बता दें कि घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है। इस ट्वीट का जवाब देते हुए जालौन पुलिस ने लिखा है कि प्रकऱण को संज्ञान में लेकर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली उरई को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। गौरकरने वाली बात यह है कि आरबीआई ने एक दो दिन पहले यह एलान किया है कि जिस किसी के पास दो हजार के नोट है, वे इसे 30 सितंबर तक बैंक में जमा कर दें और इसके बदले अन्य नोट ले लें। 

ऐसे में जब से इसका एलान हुआ है तब से दो हजार के नोटों को बदलने को लेकर लोगों में काफी हड़बड़ी हो गई है। इसका नतीजा यह हो रहा है कि लोग मंदिर में चढ़ावा दे दे रहे है तो कभी इसे किसी ज्यादा रकम वाली चीजे खरीद रहे है। यही नहीं कुछ लोग इन पैसों को भजाने के लिए पेट्रोल डिजल भी लेने चले जा रहे है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट की अगर माने तो खबरें यह भी आ रही है कि पेट्रोल पंप वाले भी दो हजार के नोट के बदले तेल देने से इंकार कर रहे है। 
 

Web Title: petrol pump employee took back oil when customer give rs 2000 notes in up jalaun district video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे