पेट्रोल और डीजल की कीमत में दिवाली के बाद भी कटौती जारी, जानें 8 नवंबर को आपके शहर की कीमतें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 8, 2018 08:20 AM2018-11-08T08:20:19+5:302018-11-08T08:20:19+5:30

Petrol and Diesel rates today: दीपावली के बाद गुरुवार (8 नवंबर) को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे सस्ता होकर 78.21 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

Petrol Diesel price updates in Hindi, know 8 november rates | पेट्रोल और डीजल की कीमत में दिवाली के बाद भी कटौती जारी, जानें 8 नवंबर को आपके शहर की कीमतें

पेट्रोल और डीजल की कीमत में दिवाली के बाद भी कटौती जारी, जानें 8 नवंबर को आपके शहर की कीमतें

पेट्रोल और डीजल के दाम में नरमी जारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन के दाम घटने से पिछले 20 दिनों में पेट्रोल करीब साढ़े चार रुपये तथा डीजल करीब ढाई रुपये सस्ता हुआ है। तेल के दाम में कमी की गति इससे पहले अगस्त के मध्य से दो महीने में इसमें वृद्धि की गति से अधिक है। दीपावली के बाद गुरुवार (8 नवंबर) को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे सस्ता होकर 78.21 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। डीजल की कीमतों में भी 18 पैसे की कटौती हुई और ये 72.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसी प्रकार आज मुंबई में पेट्रोल का रेट 83.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.38 रुपये प्रति लीटर निर्धारित हुआ है।

दिवाली ठीक एक दिन पहले मंगलवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट की थी। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे सस्ता किया गया। 6 नवंबर को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.42 रुपये प्रति लीटर हो गया। जबकि डीजल के भाव में 09 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई है। अब दिल्ली में डीजल की कीमत 73.07 रुपये हो गई।


उल्लेखनीय है कि चार अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपये लीटर तथा मुंबई में 91.34 रुपये लीटर पहुंच गया था। उस दिन डीजल दिल्ली में 75.45 रुपये लीटर तथा मुंबई में 80.10 रुपये लीटर था। 

इससे पहले इन दोनों ईंधनों के दाम में 16 अगस्त से लगातार बढ़ते आ रहे थे। आंकड़ों के अनुसार 16 अगस्त से चार अक्टूबर के दौरान पेट्रोल 6.86 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 6.73 रुपये लीटर महंगा हुआ था।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से इनपुट्स लेकर

English summary :
Prices of petrol and diesel in Delhi, Mumbai and other metro cities of India on 8th November 2018. With the deduction in fuel prices in international market, petrol rates has been cheaper by about four and a half rupees in the last 20 days and diesel rates has been reduced by about two and a half rupees. After Diwali, on Thursday (8th November) petrol is cheaper by 21 paise in Delhi and is priced at 78.21 rupees per liter. Diesel prices also cut by 18 paise and it is sold at Rs 72.89 per liter. Similarly, the rate of petrol in Mumbai is fixed at Rs 83.72 per liter and diesel at Rs 76.38 per liter in Mumbai today.


Web Title: Petrol Diesel price updates in Hindi, know 8 november rates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे