श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में याचिका दाखिल, ठाकुर जी का भक्त बन मांगा सम्पूर्ण भूमि पर हक

By भाषा | Updated: April 1, 2021 12:17 IST2021-04-01T12:17:12+5:302021-04-01T12:17:12+5:30

Petition filed in Shri Krishna Janmabhoomi case, Thakur ji asks to become a devotee on the entire land | श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में याचिका दाखिल, ठाकुर जी का भक्त बन मांगा सम्पूर्ण भूमि पर हक

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में याचिका दाखिल, ठाकुर जी का भक्त बन मांगा सम्पूर्ण भूमि पर हक

मथुरा, एक अप्रैल उत्तर प्रदेश के मथुरा के कटरा केशवदेव क्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि को लेकर अदालत में एक और याचिका दाखिल की गयी है।

अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार त्रिपाठी ने स्वयं को भगवान केशवदेव का अनन्य भक्त एवं अनुयायी बताते हुए श्रीकृष्ण जन्मभूमि की समस्त भूमि को उनमें निहित होने की बताते हुए उसके सम्पूर्ण हक उन्हें सौंपे जाने की मांग की है।

त्रिपाठी की दलील है कि वे भगवान केशवदेव के वादमित्र हैं और केशवदेव भगवान श्रीकृष्ण के ही अनेक नामों में से एक नाम है। इसलिए वह उनकी व अपनी ओर से यह पक्ष रख रहे हैं कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान एवं शाही ईदगाह इंतजामियां कमेटी के सचिव के बीच वर्ष 1968 में जो समझौता हुआ था, वह पूरी तरह से अवैध था तथा उसका कोई वैधानिक आधार नहीं था।

उन्होंने दलील दी है कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान कभी भी श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मालिक अथवा प्रतिनिधि नहीं रहा। इसलिए यह समझौता निरस्त घोषित कर मंदिर की उक्त 13.37 एकड़ भूमि का मालिकाना हक ठाकुर केशवदेव की ओर से उन्हें सौंपा जाए।

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दीपक देवकीनन्दन शर्मा ने बताया बुधवार को बताया कि सिविल जज (प्रवर वर्ग) की अदालत ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया।

कृष्ण जन्मभूमि मामले में अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री, श्रीकृष्ण जन्मभूमि संरक्षा समिति के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, अखिल भारत हिदू महासभा के कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, ठा. केशवदेव मंदिर मल्लपुरा के सेवायत पवन कुमार गोस्वामी उर्फ शास्त्री समेत कई अन्य याचिका दाखिल कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petition filed in Shri Krishna Janmabhoomi case, Thakur ji asks to become a devotee on the entire land

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे