पत्नी से झगड़े के बाद व्यक्ति ने एक साल के बेटे की जान ली
By भाषा | Updated: May 26, 2021 20:52 IST2021-05-26T20:52:23+5:302021-05-26T20:52:23+5:30

पत्नी से झगड़े के बाद व्यक्ति ने एक साल के बेटे की जान ली
नागपुर, 26 मई जिले के एक गांव में 40 साल के एक दिहाड़ी मजदूर ने अपनी पत्नी के साथ झगड़े के बाद अपने एक साल के बेटे की कथित तौर पर हत्या कर दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात को घटना घटी जब वाकोडी गांव के निवासी भजन मेताब कवरेती ने शराब खरीदने के लिए अपने पत्नी से पैसे मांगे और जब उसने देने से इनकार कर दिया तो उनके बीच झगड़ा हुआ।
अधिकारी के अनुसार इस दौरान कवरेती ने अपने बेटे सत्यम को उठाकर घर के आंगन में रखे एक पत्थर पर फेंक दिया जिससे बच्चे की मृत्यु हो गयी।
उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।