नागपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया ब्रिटेन से आया व्यक्ति

By भाषा | Updated: December 24, 2020 10:49 IST2020-12-24T10:49:59+5:302020-12-24T10:49:59+5:30

Person from Britain found infected with corona virus in Nagpur | नागपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया ब्रिटेन से आया व्यक्ति

नागपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया ब्रिटेन से आया व्यक्ति

नागपुर (महाराष्ट्र), 24 दिसंबर महाराष्ट्र के नागपुर में ब्रिटेन से आया 28 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।

एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सरकार ने इस सप्ताह की शुरुआत में ब्रिटेन से आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके बाद नागपुर महानगर पालिका (एनएमसी) ने ब्रिटेन से हाल में आए लोगों से अपील की थी, कि वे नगर निकाय को इस संबंध में सूचित करें।

एनएमसी के आयुक्त राधाकृष्णन बी ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘संबंधित व्यक्ति ने स्वयं हमें सूचित किया कि वह हाल में ब्रिटेन से आया है। वह 15 दिन पहले ब्रिटेन से नागपुर आया था।’’

उन्होंने बताया कि मंगलवार को उसकी आरटी-पीसीआर जांच की गई थी और बुधवार को आई रिपोर्ट में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। मरीज की लार का नमूना आगे की जांच के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजा गया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें यह नहीं पता कि यह वायरस का नया स्वरूप है या पुराना। व्यक्ति में मामूली लक्षण हैं और एहतियात के तौर पर उसे यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अलग वार्ड में रखा गया है।’’

उन्होंने बताया कि व्यक्ति के परिवार के सदस्यों की भी जांच की गई है। वे अपने घर में पृथक-वास में रह रहे हैं और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।

उन्होंने हाल में ब्रिटेन और यूरोप से आए लोगों से अपील की कि वे इसकी जानकारी दें और अपनी जांच कराएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person from Britain found infected with corona virus in Nagpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे