नोएडा आयुक्तालय के पास व्यक्ति ने ‘‘स्वयं को गोली मारकर’’ आत्महत्या की

By भाषा | Updated: January 12, 2021 14:12 IST2021-01-12T14:12:30+5:302021-01-12T14:12:30+5:30

Person commits suicide by shooting himself "near Noida Commissionerate" | नोएडा आयुक्तालय के पास व्यक्ति ने ‘‘स्वयं को गोली मारकर’’ आत्महत्या की

नोएडा आयुक्तालय के पास व्यक्ति ने ‘‘स्वयं को गोली मारकर’’ आत्महत्या की

नोएडा (उप्र), 12 जनवरी गौतम बुद्ध नगर आयुक्तालय के निकट मंगलवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिला, जिसने कथित रूप से स्वयं को गोली मारी थी।

अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों को सूरजपुर थाना क्षेत्र में आयुक्तालय के पास एक शव मिला।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरिश्चंद्र ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान निर्देष के रूप में हुई है। निर्देश मूल रूप से पश्चिम उत्तर प्रदेश में कासगंज जिले के पटियाली गांव का रहने वाला था और वह ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में किराए के मकान में रह रहा था।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक ने खुद को देसी तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की।

पुलिस को शव के पास ही देसी तमंचा मिला है।

उन्होंने कहा कि पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

हरिश्चंद्र ने कहा, ‘‘शुरुआती जांच में पता चला है कि वह कर्जे में डूबा हुआ था। उसने कर्ज लेने के लिए कुछ लोगों से संपर्क किया था और इसी (वित्तीय स्थिति) के कारण उसने यह कदम उठाया।’’

डीसीपी ने कहा कि फोरेंसिक टीम ने प्रारंभिक जांच के बाद कहा है कि यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person commits suicide by shooting himself "near Noida Commissionerate"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे